spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral: हिंदी व्याकरण पढ़ाने का इतना आसान और बेस्ट तरीका आपने आज तक नहीं देखा होगा, ऐसे टीचर हो तो बच्चों का भविष्य बन जाए

Viral: बात अगर पढ़ाई की करें तो पढ़ाई करने के कई सारे तरीके होते है। कोई पढ़ाई को एंजॉस करता है, तो कोई माता-पिता या टीचर की प्रेशर में आ कर पढ़ाई करता है। वैसे तो बढाई दोनों ही सूरतों में हो ही जाती है लेकिन, अगर देख जाए तो पढ़ाई की हुई चीजें तभी समझ में आती है और याद रहती है जब हम बहुत अच्छे से और मन लगा कर पढ़ते है, इसलिए बहुत जरूरी है कि बच्चें किसी भी तरह से पढ़ाई में प्रेशर फिल न करे।

इस बात को इस शिक्षक के पढ़ाई के तरीके ने सच कर दिखाया। बच्चों को पढ़ाना और कोई भी चीज सिखाना काफी मुश्किल होता है. अगर उन्हें रटवाया जाए तो फिर वो जल्दी ही उस चीज को भूल जाते हैं, लेकिन अगर वहीं चीज उन्हें खेल-खेल में सिखाया जाए, तो न सिर्फ वो जल्दी सीखते हैं, बल्कि उन्हें हमेशा वो चीजें याद भी रहती हैं. ऐसे बहुत से टीचर हैं, जिनके पढ़ाने का तरीका काफी यूनिक होता है, जिससे बच्चे कोई भी चीज जल्दी सीख जाते हैं, याद कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे शानदार तरीके से हिंदी व्याकरण सीखते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों के दिलों को छू गया है

अद्भुत..!!

स्कूली विद्यार्थी कविता एवं नाटक के माध्यम से हिंदी व्याकरण कैसे सीख रहे हैं, आप भी देखिए..!! pic.twitter.com/9cjeq3MroK

— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) September 19, 2022

 

हिंदी व्याकरण सीखना कोई आसान काम नहीं होता है. संज्ञा, विशेषण, क्रिया और सर्वनाम क्या होते हैं, इनका प्रयोग कैसे होता है, ये जल्दी बच्चों की समझ में आता नहीं है, लेकिन वीडियो में जो तरीका अपनाया गया है, वो हिंदी व्याकरण सीखने का एक शानदार तरीका साबित होता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूली बच्चे किस तरह कविता और नाटक के माध्यम से हिंदी व्याकरण सीखने और सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लगभग सभी बच्चे अनोखे अंदाज में झूमते हुए गुनगुना रहे हैं और संज्ञा, विशेषण, क्रिया और सर्वनाम के बारे में बता रहे हैं. वीडियो देखने से ही पता चल रहा है कि बच्चों को पढ़ने का यह तरीका खूब भा रहा है. अगर हर स्कूल में ऐसे पढ़ाने वाले टीचर हों तो जाहिर है कि बच्चे हंसते-खेलते पढ़ाई कर लेंगे, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts