spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Bride Dance: दुल्हन ने स्टेज पर किया ऐसा डांस कि देख दंग रह गए बराती, साउथ के गाने पर खूब थिरकी दुल्हनियां

Viral Bride Dance: शादी में दुल्हा-दुल्हन के डांस की कई सारी वीडियो आपने देखे होगे पर यूं सभी के सामने स्टेज पर दुल्हन को नाचते कभी नहीं देखा होगा. जी हॉ हम बात कर रहे है दुल्हन की स्टेज डांस की. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर फैंस कभी हैरान हो रहे है. लोगों को दुल्हन का ये डांस बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स खास रिएक्शन भी दे रहे हैं. दुल्हन का डांस इतना मज़ेदार है कि लोग इस वीडियो पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. तो चलिए देखते है कैसी है यह अनोखी दुल्हन…..

दुल्हन ने स्टेज पर किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दूल्हन के वरमाला होने के बाद बराती और सभी संबंधी स्टेज के आसपास ही खढ़े हैं, लेकिन तभी अचानक स्टेज पर दुल्हन धमाकेदार डांस करना शुरु कर देती है. दुल्हन किसी साउथ इंडियन गाने पर बड़ी मस्ती के साथ डांस कर रही है. दुल्हन को देखखर कोई भी कह देगा कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा कि लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts