Bangaladesh PM Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. जब पीएम जयपुर आई थी तो जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बिल्कुल राजस्थानी अंदाज में किया गया. जो पीएम को खूब भाया और पीएम खुद को रोक न पाइ. जिसके बाद उन्हें राजस्थानी स्टाइल में डांस करते देखा गया. वहीं कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
सूचना के मुताबिक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जयपुर हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत किया गया. उनका स्वागत लोग संगीत और नृत्स करके खूब धूम-धूमा से हुआ. इस बीच स्थानीय कलाकारों ने नृत्य किया, जिनके साथ शेख हसीना भी थिरकतीं नजर आईं. इसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मत्था टेकने भी पहुंचीं. इस दौरान उन्हें दरगाह कमेटी की तरफ से तलवार भेंट की गई.
इंटरनेट पर छाए इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी काफी इंप्रेस दिखे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना का ये लुक भारत के लिए उनके प्यार को साबित करता है.
भारतीय उपमहाद्वीप में आज उनके जैसा कोई दूसरा भारतबंधु नहीं है.‘ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर.’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘शेख हसीना का स्पोर्टी डांस करना बहुत अच्छा है, मैं इसकी पूरी तरह से सराहना करता हूं.’