Love Story: बेंगलुरू (Bengaluru) में अक्सर लोग घंटों ट्रैफिक (Traffic) जाम में फसे रहते जिसके कारण कई बार लोगों का नुकसान हो जाता है। हालांकि, ट्रैफिक जाम (traffic jams) में फंसने की वजह से बनी एक प्रेम कहानी (love story) अब लोगों के सामने आई है और हम शर्त लगाते हैं कि इसके बारे में जानकर आपको भी खुशी होगी.
ट्विटर पर शेयर की गई, पोस्ट ने कहानी का सार दिया. पोस्ट में शख्स ने लिखा कि कैसे वह सोनी वर्ल्ड सिग्नल के पास अपनी पत्नी से मिला. उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे एक दिन वह अपनी पत्नी को छोड़ने जा रहे थे और निर्माणाधीन एजीपुरा फ्लाईओवर के कारण ट्रैफिक जाम में फंस गए.
Top drawer stuff on Reddit today 😂😂@peakbengaluru pic.twitter.com/25H0wr526h
— Aj (@babablahblah_) September 18, 2022
पोस्ट में लिखा है, “हम निराश हो गए और भूख लगी, हम मुड़े और चले गए और पास में डिनर किया.” वह रात का खाना कपल के बीच की चिंगारी को आग देने के लिए काफी था. उन्होंने बताया, “मैंने तब से 3 साल तक उसे डेट किया है और अब हमारी शादी को 2 साल हो गए हैं, लेकिन 2.5 किमी फ्लाईओवर अभी भी निर्माणाधीन है.”
इस ट्विटर पोस्ट (Twitter Post) को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स (Likes and Comment) मिल चुके हैं. लोगों को भी इस स्वीट लव स्टोरी (Sweet Love Story) से प्यार हो गया है और सभी ने बेंगलुरु यातायात में अपने अनुभवों के बारे में लिखा.