उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद ( Gyanvapi Mosque) परिसर में श्रृंगार गौरी मामला लंबी समय से सुर्खियों में रहा है. लोगों की निगाहे लंबे समय से कोर्ट के फैसले पर टिकी थी. लेकिन आज आखिरकार कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. इस मामले में वाराणसी जिला न्यायालय के न्यायाधीश एके विश्वेश की अदालत सुनवाई की। कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार के लिए दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है। कोर्ट का फैसला आने के बाद लोग तरह-तरह के मीम्स (memes) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर रहे है। खबर लिखने तक #Gyanvapi का प्रयोग करते हुए 23 हजार से अधिक लोग ट्वीट कर चुके है। अभी यह ट्वीट पर नंबर पर चल रहा है।
हिंदू पक्ष के लोगों के लिए वैसे तो आज का दिन ऐतिहासिक है. लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स के बौछार भी लगने शुरू हो गए है. यूजर्स इस मामले पर बहुत मज़े ले रहे है.
Patience & Wait of Nandi ji will never go in vain..
Har Har Mahadev 🚩🚩#GyanvapiCase https://t.co/5sUxYZehxn pic.twitter.com/Ob1o0CMdJz
— Er.Arjun Tiwari🗨️ (@arjuntiwaribjp) September 12, 2022
#GyanvapiCase Mood right now pic.twitter.com/T4nkAbNv8a
— डर जा गालिब (@DarjaGhalib) September 12, 2022
ज्ञानवापी मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स
ज्ञानवापी मस्जिद केस में जज का फैसला आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से मीम्स बनाकर शेयर कर रहे है। इनमें पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेताओं का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। डर जा गालिब नाम के एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने ‘तेरे इश्क के दीवानगी सर चढ़के बोले’ वाले गाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, सीएम योगी को नाचते हुए एक वीडियो एडिट कर शेयर किया गया है। इस वीडियो को #GyanvapiCase के साथ कैप्शन में Mood Right Now लिखकर पोस्ट किया गया है।
कोर्ट का फैसला आने के बाद लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर रहे है। आपको बता दें जज एके विश्वेश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में अंजुमन इंतजामिया समिति की याचिका खारिज की जाती है। जज ने कहा कि नियम 6/11 लागू होगा, 7/11 लागू नहीं किया जाएगा। जज ने आगे कहा कि ज्ञानवापी परिसर में पूजा के अधिकार की मांग करने वाली 5 हिंदू महिलाओं द्वारा दायर किया गया मुकदमा ‘सुनने योग्य’ है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।