- विज्ञापन -
Home Trending Viral News: लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने मासूम को काटा, दर्द से कराहता...

Viral News: लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने मासूम को काटा, दर्द से कराहता रहा बच्चा, फिर भी देखती रही महिला

- विज्ञापन -

Latest Viral News: सोशल मीडिया पर गाजियाबाद की एक सोसाइटी के लिफ्ट के अंदर का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें लिफ्ट के अंदर पालतू कुत्ता एक मासूम को काटता नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना राजनगर एक्सटेंशन स्थित ‘चार्म्स कैसल सोसाइटी’ की है। जहां एक बच्चा पहले से लिफ्ट के अंदर था उतने में एक महिला अपने पालतु कुत्ते को लेकर लिफ्ट के अंदर आती है. कुत्ते का स्वभाव बहुत ही भयानक था. कुत्ता लगाता लिफ्ट पर चढ़ने वाले लोगों पर भोक रहा था. कुत्ते का गुस्सेल रवैया देख कर वहां खड़े लोग तो लिफ्ट में नहीं चढ़े लेकिन लिफ्ट में एक बच्चा पहले से ही था जो शायद ट्युशन से घर लौट रहा था.  
इसी दौरान एक महिला अपने पालतू डॉगी के साथ लिफ्ट में घुसती है, और जब बच्चा कुत्ते से दूरी बनाते हुए लिफ्ट के दरवाजे की तरफ बढ़ता है तो कुत्ता उसे झटके से काट लेता है। गजब तो तब हो जाता है जब महिला दर्द से कराहते बच्चे को देखकर भी ऐसे व्यवहार करती है मानो उसके कुत्ते ने कुछ किया ही ना हो। यह देखकर इंटरनेट की जनता को गुस्सा आ गया है।
यह घटना सोमवार शाम करीब छह बजे ‘चार्म्स कैसल सोसाइटी’ की एक लिफ्ट में हुई। 9 साल का मासूम ट्यूशन से पढ़ाई करके लौटा था। अपने घर तक पहुंचने के लिए उसने लिफ्ट ली। उसी दौरान वह महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में आती है. कुत्ता जब लोगों पर बेवजाह भोक रहा है तब भी महिला ने उसे शांत करवाने की कोशिश नहीं की और हद तो तब हो गई जब कुत्ते ने मासूम बच्चे तो कांटा तो वो बच्चा लिफ्ट में दर्द से कहरा रहा है. लेकिन उस निर्दय महिला का उस बच्चे को देखकर जरा भी मन नही पसीजा और वह चुप चाप अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में खड़ी रही. उसने एक बार उस बच्चे को देखने की जहमत भी नहीं उठाई. 
रिपोर्ट के अनुसार, 9 वर्षीय बच्चे की मां ने थाना नंदग्राम में अज्ञात महिला के खिलाफ IPC सेक्शन 289 में मुकदमा दर्ज कराया है। मां ने कहा- जब मैं ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी, तब बेटे ने आकर मुझे पूरा वाकया बताया। उस वक्त महिला अपने कुत्ते को बेसमेंट में बाथरूम करा रही थी। पूछने पर महिला ने न अपना नाम बताया और न ही फ्लैट नंबर। बाद में सिक्योरिटी गार्ड से जानने पर पता चला कि ये महिला बी-506 चार्म्स कैसल में रहती है। सीओ आलोक दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version