- विज्ञापन -
Home Trending Viral News: भुरखे में लड़की बन लबें समय से लोगों का इलाज...

Viral News: भुरखे में लड़की बन लबें समय से लोगों का इलाज कर रहा था पुरुष, फिर खुला पोल

Viral News: नागपुर से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर अब महिलाएं और अब पुरुष भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो जाएंगे। दरअसल यह मामला नागपुर के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का है। इस अस्पताल में जावेद नाम का शख्स आयशा सिद्दीकी बनकर दाखिल हुआ। कहने को तो वह मर्द था, लेकिन बुर्का और हिजाब पहनकर खूबसूरत लड़की के भेष में लड़कों से पेश आता था।

- विज्ञापन -

जावेद पिछले 20 दिनों से इसी अस्पताल में लड़कों का इलाज कर रहा था। वह न केवल मेकअप करके, बल्कि बुर्का और हिजाब पहनकर और चश्मा लगाकर आता था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। जावेद हमेशा लड़कों का ही इलाज करते पाए जाते हैं। अस्पताल की सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवानों को उसकी हरकतों पर कई बार शक हुआ।

ऐसा खुला रहस्य

संतोषी उसे अन्य साथियों सहित एक कमरे में ले गया। जहां उनसे हिजाम हटाने को कहा गया। चूंकि जावेद के पास कोई बहाना नहीं बचा था, इसलिए उन्हें अपना हिजाब हटाना पड़ा। उसने जैसे ही अपना हिजाब हटाया वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। वह यह देखकर चौंक गए कि जो शख्स अपना नाम आयशा सिद्दीकी बताता था और हमेशा बुर्का और हिजाब में रहता था, वह कोई लड़की नहीं बल्कि एक आदमी था।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version