- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video:गजराज के डर से जंगल का राजा दूम दबा कर भागा

Viral Video:गजराज के डर से जंगल का राजा दूम दबा कर भागा

- विज्ञापन -

Hathi Ka Video: शेर (Lion) को जंगल का राजा (King Of Jungle) कहा जाता। लेकिन उसे  उसकी शक्ति और चतुराई के कारण जंगल का राजा माना जाता है. यूं तो जंगल के राजा से सभी डरते है। पर जरूरी नहीं है कि परिस्थिती हर बार समान रहे। कई बार पासा उल्टा भी पड़ जाता है। किसी ने न डरने वाला जानवर भी कभी-कभी थर कांपने लगता है। लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। कुछ जानवर है जिससे जंगल के राजा को भी खौफ होता है।   इनमें से सबसे प्रमुख हाथी होता है. वो जानवर हाथी ही है जो शेर की हेकड़ी निकाल सकता  है. सोशल मीडिया (Social Media) पर  जंगली जानवर (Wild Animals) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो गणराज और जंगल के राजा का है (Elephant and Lion)।. इसमें देखा जा सकता है कि खुले मैदान में आराम फरमा रहे शेर पर हाथी कैसे धावा बोल देता है.

हाथी का शेर पर हमला

वीडियो (Video) में आप देख सकते है कि जंगल का राजा (King Of Jungle) यानी शेर मजे से आराम फरमा रहा होता है. उसे पता ही नहीं होता कि उससे साथ आगे क्या होने वाला है.  तभी हाथी दबे पॉव से शेर के पास आता है और उस पर धावा बोल देता है. हाथी को अपनी तरफ आता देख शेर दुम दबाकर भाग खड़ा होता है. लेकिन आगे उसे एक और हाथी मिल जाता है.

View this post on Instagram

A post shared by All in Animals (@animalsinthenaturetoday)

 

जंगल का राजा दूम दबा कर भागा

वायरल वीडियो में आप आगे देखें ही होगे कि कैसे शेर की हालत हाथी ने खराब कर दी. और वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगता है. वीडियो को animalsinthenaturetoday नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है.

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version