Swiggy Girl Deliver Food On Wheelchair: कहते है न समय किसी के कुछ भी करवाने की क्षमता रखता है. लेकिन मेहनती इंसान कभी भी समय का सहारा नहीं लेता वे हर मुसिबतों का सामना करते हुए आगे बढ़ता जाता है. आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कोई एंटरटेनमेंट, कोई मोटिवेशनल, इमोशनल, तो कोई फनी टाइप का वीडियो होता है. वैसी ही एक इमोशनल करने वाली वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह वीडियो देख अपका मन भर आएगा. यह वीडियो उनके लिए तो बहुत खास है जो छोटी-छोटी बातों पर हार मान लेते है और अपने किस्मत को कोसने लगते है… तो भईया एक बार इय बहादूर लड़की की वीडियो जरूर देख लिजिए अपना टूटा हुआ मनोबल जुड़ जाएगा और फिर आपको अपनी किस्मत ज्यादा बेहतर लगने लगेगी.
व्हीलचेयर वाली गाड़ी से फूड डिलीवरी करने वाली महिला का वीडियो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “बेशक मुश्किल है जिंदगी…हमने कौन सा हार मानना सीखा है! सलाम है इस जज्बे को.”
बेशक मुश्किल है ज़िन्दगी… हमने कौनसा हार मानना सीखा है! सलाम है इस जज्बे को ♥️ pic.twitter.com/q4Na3mZsFA
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 10, 2022
स्विगी कंपनी में काम करती है महिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग महिला, जो स्विगी कंपनी की फूड डिलीवरी एजेंट है. वह व्हीलचेयर वाली गाड़ी पर बैठकर फूड डिलीवरी करने निकली है. महिला ने कंपनी का यूनिफॉर्म भी पहना हुआ है.
वीडियो देखकर इमोशनल हो रहे यूजर्स
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वहीं 1.4 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.