spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video: अपनी डांस अदाओं से इन लड़कियों ने हजारों को बनाया दिवाना

Girls Dance Video: इंटरनेट (internet) के जमाने में आए दिन नए-नए वीडियो क्लीप (video clip) शेयर होते रहते है। वायरल होने वाली सभी वीडियोज के अपनी-अपनी कारण होते है। लेकिन जब अचानक  चिलचिलाती धूप (Heat) के बाद मौसम करवट ले लें ठंडा हो जाए और हल्की बारिश (rain) शुरू हो जाए तो ऐसे में को हम सब बारिश के धून में ठिरकने लगते है। वैसे तो आपने अक्सर छोटे बच्चों को बारिश के मौसम में छतों पर या फिर गलियों में नाचते देखा होगा। सोशल मीडिया पर अभी दो लड़कियों का वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों बारिश का मौसम बनते ही छत पर चली गईं और ऐश्वर्या राय के गाने पर डांस से धमाल मचाने लगी. मालूम होता है कि दोनों के बीच कोई डांस कॉम्पिटिशन चल रहा हो

 बारिश होते ही लड़कियों ने शुरू किया डांस

सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो लड़कियां बारिश शुरू होते ही छत पर जाकर. ऐश्वर्या राय  का गानानना रे नना रेबजाकर डांस शुरू कर देती हैं. देखते ही देखते दोनों इतने शानदार मूव्स करने लगती हैं जो आंखों को सुकून देते हैं. डांस के मामले में दोनों की लड़कियां उस्ताद निकलीं

 लोगों को पंसद आया लड़कियों का ये अंदाज

लड़कियों के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. डांस के दौरान लड़कियों के एक्सप्रेशन तो और भी कमाल के नजर रहे हैं.

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts