- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video: अपनी ही शादी में मैच देखते में वयस्य था दूल्हा,...

Viral Video: अपनी ही शादी में मैच देखते में वयस्य था दूल्हा, भड़की दुल्हन

- विज्ञापन -

Bride Groom Viral Video: शादी एक बहुत ही खास एहसास है। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) में बहुत ही उत्साह देखने को मिलता है। सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर दूल्हा- दुल्हन की डांस (Bride Groom Viral Video)  या गाने की वीडियो वायरल(viral Video) होती रहती है और ये बहुत ही आम भी हो चुका है। लेकिन क्या आपने कभी ये देखा या सुना है कि दूल्हा अपनी ही शादी में मैच देखने में व्यस्थ हो, क्यों हैरान हो गए न, लेकिन यह बिल्कुल सच है। सोशल मीडिया पर एक कप्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।

मैच देखने में लगा था दूल्हा

अपनी शादी के दौरान एक युवक, मोबाइल में रग्‍बी का मैच (match) देखने में मशगूल था. इसको लेकर दुल्हन भड़क गई. बाद में दुल्हन ने वीडियो टिकटॉक (Tik Tok) पर शेयर कर दिया. दूल्हे का यह वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया. इसके बाद उसकी पत्नी ने एक और वीडियो शेयर किया.

दूसरे वीडियो में युवक, अपने साले की शादी के दौरान भी मैच देखता नजर आता है. डानी की पत्नी ब्‍लैक रसेल ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर पति का वीडियो शेयर किया था.

टिकटॉक पर वायरल हुई वीडियो

टिकटॉक वीडियो (Tik Tok Video) में डानी कहती हैं- मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा है कि मेरे पति ने हमारी शादी वाले दिन ऐसा किया था. वीडियो में दिखाई देता है कि ब्‍लैक मैच देखने में तल्‍लीन हैं. डानी कहती हैं कि काश वह कुछ चीजें बदल पातीं. टिकटॉक वीडियो में वह अपने पति से नाखुश नजर दिखती हैं.

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version