Video: उफ रे ट्रैफिक…. ट्रैफिक (Traffic) किसको ही पसंद होता है, लेकिन एक बार अगर आपने इन ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का वीडियो देख लिया तो बस आपका मन करेगा की थोड़ी देर और रुक ही जाते है। अगर ऑफिस की थकान भरी दिन के बाद घर लौटते वक्त इन से मुलाकात हो गई तो समझे की आपका दिन बन गया। इनके प्यारे अंदाज को देख आपके चहरे पर अपने आप स्माइल आ जाएंगी।
देहरादून के होमगार्ड का वीडियो हुआ वायरल
देहरादून (Dehradun) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो है होमगार्ड जितेंद्र कुमार (Home Guard Jitendra Kumar) जो बहुत ही मस्त और दिल लुभा लेने वाले अंदाज में ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए नजर आ रहे है।
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के पास तैनात होमगार्ड जोगेंद्र कुमार एक अनोखे तरीके से ट्रेफिक को नियंत्रित करते हैं। pic.twitter.com/GiEagGAHIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
होमगार्ड को किया जाएगा सम्मानित
बृहस्पतिवार को डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने भी होमगार्ड जोगेंद्र की प्रशंसा की। जितेंद्र के इस उत्साह को देखते हुए कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। देहरादून के चौराहे पर उत्साह संग बेहतर ट्रैफिक संचालन करने वाले होमगार्ड जितेंद्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा। कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने होमगार्ड डिस्क और प्रशंसापत्र देने की घोषणा की है। सम्मान उन्हें होमगार्ड स्थापना दिवस (छह दिसंबर) को प्रदान किया जाएगा। जितेंद्र कुमार की प्रशंसा डीजीपी अशोक कुमार ने भी ट्वीटर के माध्यम से की है। बताया गया है कि ट्रैफिक, बाढ़, आपदा अन्य में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले होमगार्ड के लिए इनाम की व्यवस्था है। ऐसे होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के सदस्यों को कमांडेंट जनरल होमगार्ड डिस्क और प्रशंसापत्र दिए जाएंगे। इसी क्रम में पहली घोषणा जोगेंद्र के लिए की गई है। यह सम्मान उन्हें छह दिसंबर को होमगार्ड स्थापना दिवस पर प्रदान किया जाएगा।