- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video: नई गाड़ी की हुई Grand Entry,अनाड़ी ड्राइवर की बेवकुफी देखर हैरान...

Viral Video: नई गाड़ी की हुई Grand Entry,अनाड़ी ड्राइवर की बेवकुफी देखर हैरान हो जाएंगे आप

- विज्ञापन -

हम सब का सपना होता है कि उसके पास अपनी खुद की एक कार हो जिसमें वह सैर कर सके और सारी सुख सुविधाओं का आनंद उठा सकें. लेकिन हाल ही में एक कार का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ब्रांड न्यू कार लेकर आए के बाद अपनी नई कार से तेज टक्कर मार दी और इतना ही नहीं कार को पलटा भी दिया. सोशल मीडिया पर कार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक शख्स नई कार पर ड्राइविंग करता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि यह ड्राइवर कितना अनाड़ी वाली है.

View this post on Instagram

A post shared by Whatsinthenews (@_whatsinthenews)

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 39 सेकेंड में शेयर किया गया है. इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है  वो मुंबई की एक रेसीडेंशियल सोसाइटी का गेट खोलता दिख रहा है. जिसके कुछ सेकेंड बाद एक ग्रे कलर की ब्रांड XUV न्यू कार इस गेट से एंटर करती है और तेजी से आकर बगल में खड़ी सभी टू व्हीलर गाड़ियों को टक्कर मार देती है और अंत में खुद जाकर भी पलट जाती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है. नई खरीदी गई कार का चालक धमाके के साथ अपनी सोसाइटी में स्वागत करता है. वायरल वीडियो मुंबई का है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version