सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक भाई-बहन की बेहद ही प्यारी और दिल लुभाने वाली वीडियो वायरल हो रही है. भाई-बहन की जोड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में भाई-बहन ने नूडल खाने की प्रतियोगिता (Noodles Eating Competition) रखी है. इनका अंदाज इतना स्वीट है कि आप भी इन्हें चाह कर नजरंदाज नहीं कर पाएंगे.
हमने अकसर देखा है कि भाई-बहन के बीच की बातचीत और उनकी लड़ईया बेहद दिलचस्प और प्रफुल्लित कर देने वाली होती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि भाई-बहन खुद का मनोरंजन करने के लिए अपनी प्यारी हरकतों को रिकॉर्ड करते हैं. वीडियो में छोटी लड़की पहले बोलना शुरू करती है. उसकी बातें बेहद स्वीट लगता है. छोटी लड़की अपने भाई को दिखाती है और बताती है कि ये मेरा भाई है और मैं इसकी बहन हूं. इसके बाद भाई वीडियो में ये खुलासा करता है कि उनके बीच यह देखने की होड़ चल रही है कि कौन अधिक नूडल्स खा सकता है. इस वीडियो ने कई सेलिब्रिटीज को भी अपनी ओर आकर्षित किया है. सिंगर कंपोजर यशराज मुखाटे ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘मैंने इसे कई बार देखा है. कितने प्यारे हैं दोनो.” वीडियो को बहुत कम समय पर लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.