Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) के मजेदार दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें सामने आती है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जिससे किसी ने देश के पहले प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया. इसके जवाब में लड़की ने जो नाम बताया सुनकर आज हंसी नहीं रोक पाएंगे.
लड़की ने बताया देश के पहले पीएम का नाम
मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखी जा चुकी है और नेटिजन भी लड़की का जवाब सुकर जमकर कमेंट और मज़े ले रहे है। दरअसल एक लड़की पार्क में आराम से मोबाइल चला रही थी कि तभी अचानक एक लड़का उसके पास आता है. उसने कहा, ‘मेरा एक सवाल है कि हमारे भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री का नाम क्या है?’ लड़की ने एक सेकंड की देरी के बगैर अश्मंजश में डाल देने वाला जवाब दिया. उसने कहा, ‘रामदेव बाबा.’ फ्रेम के आखिर में इसके बाद जो कुछ नजर आता है वो भी खूब मजेदार है.
लड़की का ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर kashyap_memer नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आया है. जानकारी के लिए बता दें कि आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री का नाम जवाहरलाल नेहरू था.