Viral Video: देखा गया है कि छोटी-छोटी लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। सड़क पार करते वक्त ऐसी लापरवाही अक्सर देखने को मिलती थी। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भी हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि थोड़ी सी जल्दबाजी के कारण बड़े हादसे हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।
इस वीडियो को देखकर आपकी सांसें अटक जाएंगी। दरअसल दिख रहा है कि एक महिला जल्दी-जल्दी में सड़क पार कर रही थी। तभी अचानक एक चलती हुई बस उसके पास आ जाती है। इसके बाद वहां जो कुछ हुआ उसका पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
देखिये कैसे बची महिला की जान- वायरल वीडियो
कर्नाटक के मंगलुरु से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क की ओर देखे बिना सड़क पार कर रही थी। तभी उस रोड पर आ रही बस महिला के बिल्कुल करीब आ गई। वीडियो देखकर एक बार को तो ऐसा लग रहा है कि बस महिला को टक्कर मार देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ब्रेक लगाया और गाड़ी को थोड़ा मोड़ दिया। इस वजह से महिला बच गई, नहीं तो वह हादसे का शिकार हो जाती। हालांकि, जिस तरह से ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर महिला को बचाया, उससे बस पलट भी सकती थी। उस महिला की वजह से बैठे यात्री हादसे का शिकार हो सकते थे।
#Watch | A ghastly road accident was averted due to the presence of mind of a bus driver in Mangalore.#ViralVideo #Bus #Mangalore pic.twitter.com/UZcJ4oUMCM
— Gaurav Chouhan CDA Global News (@mrgauravchouhan) June 21, 2023
लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं
महिला को अचानक सड़क पार करते देख बस ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ का परिचय दिया। कार रुकने के बाद देखा गया कि महिला बिल्कुल ठीक थी। लोगों को अक्सर सड़क पार करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इसके बावजूद लापरवाही के कारण बड़े हादसे हो जाते हैं।