Lioness In The Party: क्या होगा जब आप किसी महफिल का लुफ्त उठा रहे हो और वहां अजानक बिन बुलाया मेहमान शामिल हो जाएं, वो भी ऐसा मेहमान जिसे देख कर आपके चेहरे की हवाइयां ही उड़ जाए। उसको भगाने का तो दूर उसके सामने जाने की भी हिम्मत न हो। अब आप सोच रहे होगे… मजाक है क्या जो कोई हमारे पार्टी में घूस जाए और हम उसे भगा न सके ? पर जनाब वे तो तब संभव है जब कोई इंसान या पालतू जानवन पार्टी में घूस आया हो, आप तब क्या करेंगे जब एक खूंखार शेरनी अपनी महफिल की मेहमान बन जाएं ?… क्यों सोचने से ही डर लग रहा है न पर ऐसा सच में हुआ भी है।
हाल ही में एक ऐसा ही पार्टी समारोह का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रंग में भंग डालती एक खूंखार शेरनी पार्टी में बिन बुलाए मेहमान की तरह आ धमकती है.
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते है. हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो भी डर की सारी हदों को मिटाता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स की हालत को देखकर डर का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में एक शेरनी को एक शख्स के पीछे हाथ धोकर पड़ते देखा जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे शेरनी को छेड़ना शख्स पर भारी पड़ गया है, शेरनी से जान बचाने के लिए शख्स पेड़ पर चढा गया, पर शेरनी भी कम थोड़ी न थी वे भी उस पेड़ पर अपने पंजों के सहारे चढ़ जाती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ पर चढ़ा शख्स खुद को बचाने के लिए शेरनी के मुंह पर लगातार लात मारते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देख लोगों का डर के मारे बुरा हाल हो रहा है.
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें