Viral Video Of Child And Teacher: छोटे बच्चे बहुत मासूम होते हैं. उनके दिल में किसी के लिए कोई भेड-भाव नहीं होता. उन्हें तो बस इस बात से फर्क पड़ता है कि कौन उनसे प्यार करता है। वे तो बस प्यार की भाषा समझते जो उन्हें प्यार देता है वे शख्य हमेशा उनके लिए खास होता है और वे कभी भी नहीं चाहते की वे खास शख्य उनसे नाराज हो। और अगर कोई उनसे नाराज हो भी जाता है तो वे अपनी क्यूट हरकतों से उन्हें माना लेते है।
बच्चों की यही प्यारी हरकतें तो सभी का दिल लूभा लेती है। सोशल मीडिया पर आए दिन छोटे बच्चों के मजेदार और प्यारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा स्कूल में अपनी टीचर को मनाने की कोशिश कर रहा है. दरअसल उसकी प्यारी टीचर किसी बात पर अससे गुस्सा हो गईं और मनाने पर भी नहीं मान रही थीं, तो बच्चे ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. अब बच्चे का यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है.
आप भी देखें बच्चें का यह प्यारा अंदाज
बच्चें ने टीचर को झट से मनाया
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा क्लास में अपनी टीचर के पास खड़ा है. पर लगता है टीचर उस बच्चे से गुस्से में हैं और बच्चे से कह रही हैं मैं तुमसे बात ही नहीं करूंगी. तो बच्चा टीचर को मनाने लगता है और कहता है अब मैं नहीं करूंगा. टीचर कहती हैं तुम बार-बार यही कहते हो नहीं करूंगा लेकिन फिर से करते हो. तो बच्चा अचानक टीचर के गाल पर किस कर लेता है. फिर टीचर मुस्कुराती हैं और बच्चे से कहती हैं कि प्रॉमिस करो तुम दोबारा शैतानी नहीं करोगे. तो बच्चा भी टीचर से प्रॉमिस करता है.
और पढ़िए –