spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video: इंसानियत की हदे पार, सब्जी में टॉयलेट मिलाता नजर आया बुजुर्ग, वीडियों वायरल

UP News: सब्जियों पर अपनी भड़ास निकालने वाले अभी तक बहुत सारे बद्दिमाग सब्जी वालों का वीडियो आपने देखा होगा। अब तक के सब्जियों के साथ छेड़छाड़ करने वीडियो में आपने देखा ही होगा की कैसा सब्जी वाला थूक कर फल और सब्जी बेचता है। इसके साथ ही रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें बनाने की बात भी सुनी और उसकी वीडियो देखी होंगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली में इस सब्जी वाले ने तो सारी हदें ही पार कर दीं। यहां एक मुस्लिम सब्जी वाले ने सब्जियों पर टॉयलेट करके उन्हें बेंचने जा रहा था। लेकिन इस घिनौनी हरकत के दौरान एक कार में बैठे कुछ युवकों ने इसकी वीडियो बना ली और सब्जी वाले को रंगे हाथों पकड़ लिया।

बरेली का वीडियो हुआ वायरल

मामला बरेली के इज्जतनगर इलाके का बताया जा रहा है। यहां के कर्मचारी नगर में रहने वाले दुर्गेश गुप्ता अपनी कार से किसी काम के लिए बाहर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कॉलोनी के सड़क किनारे सब्जी का ठेला लिए 55 वर्षीय बुजुर्ग ठेले की आड़ में ठेले की नीचे रखी सब्जियों पर टॉयलेट कर रहा है। दुर्गेश ने सब्जी वाले को पकड़ने से पहले सबूत के तौर पर उसकी वीडियो बना ली, जिससे बाद में वह मुकर न सके।

सब्जी वाले ने पहले नहीं मानी अपनी गलती

वीडियो बनाने के बाद युवक उस बुजुर्ग सब्जी वाले के पास पहुंचे और पूछताछ शुरू कर देता है। दुर्गेश ने बुजुर्ग से सब्जियों पर टॉयलेट करने के बारे में पूछा तो शरीफ दुर्गेश पर उल्टा इल्जाम लगाने की बात कहते हुए भड़क गया। जब दुर्गेश ने बताया कि उसने उसकी इस करतूत की पूरी वीडियो बनाई है। उसके बाद भी बुजुर्ग ने गलती नहीं मानी और भिड़ गया। दुर्गेश और शरीफ के बीच विवाद चल रहा था। मुहल्ले के लोगों ने झगड़े का कारण पूछा। दुर्गेश ने उन्हें बताया कि शरीफ सब्जी पर टॉयलेट करके बेचता है। लोगों को भरोसा नहीं हुआ। मगर जब दुर्गेश ने पूरी वीडियो दिखाई तब जाकर लोगों को मामला समझ में आया। 

आरोपी से पूछताछ जारी

वहीं मामले को लेकर बरेली के SSP स्त्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि, आरोपी सब्जी विक्रेता से अभी पूछताछ जारी है। आरोपी से कोर्ट में पेश किया जाएगा। वीडियो में वो ठेले की नीचे रखी सब्जियों पर टॉयलेट करता दिख रहा है। पूछताछ में जानकारी हुई है कि शख्स का नाम शरीफ है और वह निवासी परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर का निवासी है। आरोपित शरीफ के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं आहत करने व संक्रमण फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts