Viral Video Of Pokemom Girl: लड़के हो जाएं सतर्क क्योकी मदद का झासा देकर कुछ लड़कियां अपको बेवकूफ बना दे गी. वैसे तो कहते है कि किसी जरूरतमंद की मदद करना पूण्य का काम होता है. खासकर अगर कोई कहीं का रास्ता भूल जाए तो उसे सही रास्ता बताने से बेहतर कोई काम नहीं होता है लेकिन आजकल झूठे और फरेबी लोगों की दुनिया में लोगों को नेकी करना बेहद भारी पड़ रहा है. मदद के साथ यह भी जान ले की जमाना इतना भी अच्छा नहीं है, जो जैसा दिखता है वैसा वो असल में भी हो यह जरुरी नहीं है.
सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह काफी हद तक सच है. आजकल लोगों को दूसरों की मदद करना भारी पड़ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया की दुनिया में तरह-तरह से लोगों को जागरूक किया जाता है. कहने को लोग एंटरटेंनमेंट परपस के लिए यह वीडियो बनाते हैं लेकिन इससे बाकी लोगों को सीख भी मिलती है.
अक्सर देखा जाता है कि रास्ते चलती अगर कोई लड़की लड़के से कुछ पूछने लगे तो वह दिलफेंक किस्म के होने के चलते कूदते हुए उसकी मदद के लिए आगे आ जाते हैं लेकिन इसके लिए वह लड़की कौन है, कैसी है, जरा भी पता नहीं लगाते हैं. इसी के चलते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पॉकेटमार लड़की को लड़के का पर्स चुराते हुए देखा जा रहा है.
क्या है इस वायरल वीडियो में
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की को चोरनी को दिखाया गया है. हुआ दरअसल कुछ यूं कि एक लड़का बस स्टैंड पर खड़ा होता है तभी वहां पर खूबसूरत टपोरी टाइप की लड़की आती है. लड़के को देखकर कुछ सेकेंड के लिए रुकती है. इतने में वह लड़के के पास जाती है और कोई एड्रेस पूछती है. लड़का लड़की को एड्रेस बताता है और तभी वह लड़की पीछे से लड़के का पर्स चुरा लेती है और धीमे से वहां से निकल जाती है. हैरानी की बात तो यह है कि लड़के को जरा भी एहसास नहीं होता है.
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें