spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Wedding: 50 वर्ष की बुजुर्ग ने की भीख मांगने वाले दिव्यांग से शादी

Viral Wedding: बिहार में एक अनोखी शादी हुई। ताजा मामला सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार के पास का है। जहां स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग दिव्यांग की शादी एक बुजुर्ग विधवा से करा दी है। स्थानीय नागरिक जब इस शादी के गवाह बने तो उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक दोनों को सात फेरे और माला पहनाकर पति-पत्नी के बंधन में बांध दिया। दरअसल, 54 साल के दिव्यांग दूल्हे का नाम नथुनी यादव है, जो मधुबनी जिले के राजबलीगढ़ गांव का रहने वाला है। जबकि 50 वर्षीय दुल्हन गंगिया देवी जहानाबाद जिले की रहने वाली है।

भीख मांगकर गुजारा करता है

निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल के पास रहने वाली मधुबाला देवी ने बताया कि दिव्यांग नथुनी यादव, जो अब तक कुंवारा था, निर्मली बाजार में ही भीख मांगकर अपना घर चलाता है। वहीं, 50 साल की गंगिया देवी एक विधवा हैं, जिनके पति की शादी के 2 साल बाद ही मौत हो गई है। जबकि गंगिया देवी निर्मली नगर पंचायत में भीख मांगकर जीवन यापन करती है। ऐसे में उन दोनों के बारे में पूछने पर स्थानीय लोगों ने उनकी शादी कराने की सोची। फिर दोनों की शादी कराने के बारे में चर्चा की और उनकी राय ली। दोनों बुजुर्ग तैयार हो गये।

बिहार में एक अनोखी शादी हुई

इस अनोखी शादी की तैयारी समाज के बुजुर्ग लोगों ने बुधवार देर रात से ही शुरू कर दी थी। शादी में निर्मली अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत एएनएम और जीएनएम समेत कई कर्मचारी शामिल हुए। इस अनोखी शादी को लेकर अस्पताल के गेट पर करीब एक घंटे तक लोगों की भीड़ जुटी रही। शादी को लेकर दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। इधर, स्थानीय युवक और ग्रामीण मोबाइल से शादी का वीडियो भी बनाते दिखे। दूल्हा-दुल्हन को नए कपड़े पहनाए गए और सजाया गया। फिर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही कार्टून वाली आग जलाकर दूल्हा-दुल्हन ने सात जन्मों तक जीने और मरने की बारी ली। दूल्हा नथुनी यादव और दुल्हन गंगिया देवी ने एक दूसरे को माला पहनाकर शादी की रस्म पूरी की।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts