Bride Groom Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी-विवाह का वीडियो वायरल होता रहता है। शादी से जुड़ी वायरल होने वाली अधिक्तर वीडियोज बहुत ही क्युट होते है। क्योंकि ज्यादातर वीडियोज में यही देखा जाता है कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के लिए डांस करके भरी महफिल में अपने प्यार का इजहार करते है। वायरल होने वाले कुछ वीडियोज तो कभी शानदार होते है। पर कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो होश उड़ा देते हैं. अभी एक इसी तरह का वीडियो सामने आया है, जो दूल्हा–दुल्हन से जुड़ा हुआ है. इसमें दूल्हा शादी के लेकर इतना एक्साइटेड हो जाता है कि जो मन में आए बोल देता है. पर इस दौरान उसके मुंह से ऐसा कुछ निकल जाता है जिसे सुन दुल्हन भी चौंक जाती है.
फ्लो में बह गया दूल्हा
वीडियो देख पता चलता है कि शादी संपन्न हो चुकी है. और शादी के बाद कि कई सारी रस्में अभी भी चल रही हैं. दूल्हा–दुल्हन एक कमरे में आ जाते हैं. फिर दूल्हा अपने दोस्तों को शादी के अपडेट देने लगता है. वो कहता है, शादी हो चुकी है. बाराती को खाना खिलाया जा रहा है. फोटो भी शूट कर लिए. “आप लोग कॉमेंट कर बताओ कि हमारी प्यारी बहन कैसी लग रही है घूंघट में.” वो यहां दुल्हन की तरफ इशारा कर सारी बातें बोल रहा होता है.
अपनी दुल्हन को बना लिया बहन ?
इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि दूल्हा अपनी शादी को लेकर बहुत ही उत्साहित है। लेकिन ठैहरो भईया अपनी नई नवेली दुल्हनियां को बहना कोन बोलता है जरा ये तो बताते जाओं। दूल्हें का अपनी फलो पर कोई कंट्रोल नहीं रहता, दुल्हन को वो अपनी प्यारी बहन तक बता देता है. शादी के इस वीडियो को videonation.teb नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.
और पढ़िए –
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें