Virat Shared Childhood Photo: टीम इंडिया (team india Captain Virat Kohli) के कप्तान विराट कोहली यूं तो अपने डूड लुक (dude look) और खेल के अंदाज से लोखों दिलों पर राज कर रहे है. इसके साथ ही अगर देखा जाए तो विराट को नेश्नल क्रश (national crush) भी कहा जा सकता है, क्योकि बहुत सी लड़कियों उनको अपना दिल दे बैठी है बावजूद इसके की विराट शादी-शुदा है. वैसे तो आपने कोहली की लाखों तस्वीरें देखी होगी पर क्या आपने कोहली की बचपन की तस्वीर देखी है वो भी खाते हुए ? तो चहिए आज हम आपको छोटे विराट से मिलवाते है.
कोहली ने शेयर की बचपन की फोटो, कैप्शन छू लेगा आपका दिल
दरअसल कोहली ने शनिवार 10 सितंबर 2022 की शाम अपने इंस्टाग्राम हैंडल (instragram) पर बचपन (childhood photo) के दिनों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की।
तस्वीर में आप देख सकते है कि विराट कोहली किसी पार्टी (party) में भोजन का आनंद ले रहे है. विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी की तस्वीर को कैप्शन (caption) दिया, ‘खाओ पियो ऐश करो मित्रों, दिल पर किस दा दुखे ना (खाओ, पियो और आनंद लीजिए दोस्तों, लेकिन किसी की भावनाओं को ठेस मत पहुंचाइए)।’