spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

राजस्थान चुनाव में उतरे योगी आदित्यनाथ, हनुमान की गदा और गाजा की एंट्री!

राजस्थान (Rajasthan Election) में लोग कह रहे थे कि कांग्रेस, बीजेपी को टक्कर दे रही है और कई जगह आगे भी है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मैदान में उतरते ही गर्मी बढ़ा दी है. अब राज्थान चुनाव में कन्हैयालाल तो मुद्दा है ही, साथ में इजरायल और हनुमान जी की गदा की भी एंट्री हो गई है. सीएम योगी ने जैसे ही राजस्थान में आकर भाषण दिया कांग्रेस (Congress) दफ्तर में मीटिंग बुला ली गई. गहलोत सरपट दौड़े और सचिन पायलट परेशान होकर घर निकल गये. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्हैयालाल कांड पर जो कहा उसने राजस्थान में बवाल माच दिया है. योगी ने कहा कि,

कन्हैयालाल के साथ क्या हुआ आप जानते हैं और ऐसा करने वालों के साथ यूपी में क्या होता आप ये भी जानते हैं.

इस बयान में आप कहेंगे सीएम ने कुछ भी तो नहीं कहा लेकिन यही तो राजनीति की खासियत है कि बिना कुछ कहे भी सबकुछ कह दिया जाता है. अब राजस्थान का पूरा चुनाव कन्हैयालाल के इर्द गिर्द घूमेगा और इसका फायदा किसे होगा आप जानते हैं.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, यूपी में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं. महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं घटतीं. अगर ऐसा होता है तो बुलडोजर अपना काम करते हैं.

राजस्थान चुनाव इजरायल-हमास युद्ध की एंट्री

योगी आदित्यानाथ ने इजरायल और हमास विवाद की एंट्री भी इस चुनाव में करवा दी और कहा कि, तालीबान का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है. देख रहे हैं ना…इस समय गाजा में इजरायल, तालीबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है. सटीक तरीके से बिल्कुल… सटीक निशाना मार-मार कर कुचल रहा है.

यही वो वजह है जो योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा डिमांड वाला प्रचारक बनाती है. हर राज्य का हर बीजेपी उम्मीदवार चाहता है कि उसकी सीट पर आकर योगी प्रचार करें, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. फिर भी बीजेपी ज्यादा से ज्यादा योगी आदित्यनाथ से प्रचार करवाने की कोशिश करती है. चुनाव से पहले से ही उम्मीदवारों ने योगी के लिए आलाकमान से डिमांड करनी शुरू कर दी थी क्योंकि योगी का किसी सीट पर जाना जीत की गारंटी माना जाता है.

कहते हैं कि अगर योगी प्रचार करने आ गए तो समझिए बेड़ा पार हो गया. इसीलिए राजस्थान ही नहीं मध्य प्रदेश में भी सीएम येगी की तगड़ी डिमांड है. बीजेपी ने जब उम्मीदवारों से पूछा था कि आप किससे अपनी सीट पर प्रचार करवाना चाहते हैं तो पहले ही दिन योगी के लिए 20 आवेदन आये थे.

लेकिन योगी के सामने समस्या ये है कि वो देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें अपना प्रदेश भी देखना होता है. और अगर वो अपने प्रदेश में काम नहीं करेंगे तो कल को यही डिमांड वाले लोग पीछे हटते दिखाई देंगे इसलिए प्रदेश के काम को ही प्राथमिकता देते हैं.

राजस्थान सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप

राजस्थान में योगी ने कहा कि राजस्थान में तुष्टीकरण का खेल कब तक चलेगा. गहलोत जी, आप गौ तस्करों का महिमामंडन करते हैं और पुजारियों के मंदिर पर बुलडोजर चलाते हैं. योगी ने कहा, आप जानते हैं कि कन्हैया लाल की हत्या कैसे हुई. आप जानते हैं कि अगर वह घटना यूपी में होती तो क्या होता. राजस्थान को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. तुष्टिकरण खत्म होना चाहिए. तुष्टिकरण क्यों जारी है? कन्हैया लाल के परिवार को पांच लाख रुपये और गौ तस्करों को 20, 25 लाख रुपये क्यों दिये गये.

ये वो मुद्दे हैं जिनसे कांग्रेस सरकार लगातार घिरी रही लेकिन सीएम योगी ने चुनाव में उठाकर इन्हें नई धार दे दी है. जिससे गहलोत और पायलट दोनों परेशान हैं.

उन्होंने कहा, यूपी में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं. महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं घटतीं. अगर ऐसा होता है तो बुलडोजर अपना काम करते हैं. जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के साथ राष्ट्रवाद सामने आएगा. पीएम मोदी ने केंद्र में मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है. तालिबानी मानसिकता को खत्म करना है, राष्ट्रवाद को जीतना है.

अशोक गहलोत को योगी ने घेरा

यूपी के सीएम ने कहा, राजस्थान का अपना गौरवशाली इतिहास है. लेकिन कांग्रेस के लोग कलंकित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस ने ही देश को कश्मीर की समस्या दी थी. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 की समस्या का समाधान करके आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील भी ठोक दी है. अब आतंकवाद सदैव के लिए समाप्त होगा. सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ के मंदिर का जीर्णोद्वार था, लेकिन कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के विवाद का समाधान नहीं चाहती थी. मोदीजी और योगीजी आए और समाधान हो गया.

योगी ने कहा, जो सभी समस्याओं का समाधान कर दे, वही डबल इंजन की सरकार है. जहां भी बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, वहां प्रभावी ढंग से लागू करने का काम किया जा रहा है. अशोक गहलोतजी बताएं- यूपी में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, हमने 2.75 करोड़ गरीबों को शौचालय दिए हैं और 55 लाख गरीब परिवारों को आवास दिए हैं. 1 करोड़ 75 लाख को फ्री में उज्ज्वला योजना के कनेक्शन दिए हैं. यूपी में 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया गया है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts