spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Zomato Boy Viral: लड़की को अकेला देख डिलीवरी पार्टनर ने जबरदस्ती युवती को किया किस, पुलिस ने दर्ज किया FIR

Strange Story Of Zomato Delivery: डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) के साथ जुड़े कई सारे किस्से हमने सुने है। कभी किसी लड़की ने डिलीवरी बॉय पर झूठे आरोप लगा कर उसका वीडियो वायरल किया, तो कभी किसी ने अपने धर्म के विपरीत वाले डिलीवरी बॉय द्वारा खाना भिजवाने के मना किया, यहां तक की कुछ वायरल वीडियोज में आपने यह भी देखा होगा कि एक लड़की डिलीवरी पार्टनर को चप्पल से मार रही है फिर बाद में उससे खाना भी लेकर चली जाती है। अब तक वायरल हुए वीडियोज (Viral Videos) के बाद हमने यही सोचा कि डिलीवरी पार्टनर (Delivery Partner) भी इज्जत के हकदार है, वे भी हमारी तरह ही है। लेकिन इस सब के बीच आज एक ऐसी घटना हुई जिसने सब को झंझोर कर रख दिया। कभी किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, पुणे में एक डिलीवरी बॉय ने डिलीवरी करते समय युवती को किस कर लिया. यह मामला पहली बार देखने को मिला है.

 घर में अकेला पा कर युवती को किया किस

जानकारी के मुताबिक, पुणे (Pune) के कोंढवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने एक फूड डिलीवरी बॉय पर आरोप लगाया है कि फूड डिलीवरी करते समय अकेला पाकर डिलीवरी बॉय ने उसे किस कर लिया. युवती द्वारा शिकायत (Complain) करने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी रईस शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी फूड डिलीवरी बॉय रईस शेख (Delivery Boy Rais Shek) पर 354,354A धारा लगाई है. हालांकि, आरोपी को अदालत से जमानत मिल गई है.

 

युवती पुणे (Pune) की रहने वाली है. उसने जोमैटो से फूड ऑर्डर (Order) किया, मगर हैरान कर देने वाली बात ये है कि फूड डिलीवरी बॉय डुंजो (danzo App) ऐप का था. जानकारी के मुताबिक, उसने देखा कि युवती अकेली है तो उसने किस कर लिया.

और पढ़िए  –

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts