spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नीदरलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

नीदरलैंड ने टॉस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

वर्ल्ड कप में आज का ये मैच अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। नीदरलैंड और अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप के मैदान में आमने-सामने होंगे।

आज दोनों टीमों का जीतना जरूरी
अभी तक इस विश्वकप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अफगानिस्तान ने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और तीन में हार मिली। टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है। ऐसे में उसके लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी है।

ICC World Cup 2023: Who'll win Netherlands vs Afghanistan match? Prediction, fantasy team, pitch report and more | Mint

नीदरलैंड के पास ये है गोल्डन चांस
वहीं नीदरलैंड्स की टीम छह में से दो मैच में जीत और चार में हारकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। हालांकि नीदरलैंड अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में है, लेकिन उनकी संभावना कम है। अगर नीदरलैंड आज ये मैच हारा तो सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा। हां, उनके पास 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने का अच्छा मौका होगा।

Netherlands in search of new heroes for CWC Qualifier success

ये है हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से अफगानिस्तान ने 7 और नीदरलैंड ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं अब तक वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मैच नहीं खेला गया है।

पिच रिपोर्ट
बता दें लखनऊ के इकाना स्टेडियम के विकेट पर स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिलती है। यहां अब तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 4 मैच जीते हैं। फर्स्ट इनिंग में एवरेज टोटल 217 रन है। हाईएस्ट टीम स्कोर 311 है, जो साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में बनाया था। लोवेस्ट टीम स्कोर 129 है जो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में में बनाया था।

वेदर फॉरकास्ट
लखनऊ में आज बारिश की 1% आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। वहीं तापमान 17 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts