Ghaziabad News: इंदिरापुरम थाना पुलिस ने महिलाओं से चेन और मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग का सरगना एक वकील है। वह पहले कड़कड़डूमा कोर्ट में वकालत करता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
महिलाओं को बनाते थे शिकार
ACP इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बलराम और शशि नाम के दो व्यक्ति शामिल हैं। ये लोग खास तौर पर महिलाओं को टारगेट कर उनके गहने और मोबाइल छीनते थे। उनका कार्यक्षेत्र दिल्ली-एनसीआर तक फैला हुआ था।
यह भी पड़े: kanpur News:18 साल, 367 करोड़ और एक खंडहर बन चुकी इमारत का अफसोसजनक अंत..जानें पूरा मामला
सुनार भी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गाजियाबाद का एक सुनार, रवि सोनी, उनसे लूट का सामान खरीदता था। पुलिस ने रवि सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गैंग का सरगना बलराम पेशे से वकील है और कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रैक्टिस करता था। शुरुआत में वह स्नैचरों की जमानत करवाता था, लेकिन धीरे-धीरे उनके साथ जुड़कर खुद अपराध की दुनिया में उतर गया।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन, 32,900 रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह भी पड़े: Ghaziabad News: सपने, धोखा और खून…देवर की हैवानियत ने मचाई सनसनी
पुलिस का बयान
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा “यह गैंग सुनियोजित तरीके से सिर्फ महिलाओं को निशाना बनाता था। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।”