spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

हेमिल्टन टेस्ट: पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 211 रन पर ढेर, साउथ अफ्रीका को मिली 31 रनों की बढ़त

हेमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 211 रनों पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। डैन पीट ने 5 विकेट लिए, वहीं 3 सफलताएं डैन पैटरसन को भी मिलीं। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 31 रनों की बढ़त मिली है।
साउथ अफ्रीका को मिली 31 रनों की बढ़त
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम ने बुधवार को 220/6 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। रुआन डे स्वार्ट 64 और शॉन वॉन बर्ग 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद पीट 4 और पैटरसन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। टीम 97.2 ओवर में 242 रन के स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड से डेब्यू मैच खेल रहे विलियम ओ’रूर्क ने 4 विकेट लिए। 3 सफलताएं रचिन रवींद्र को मिलीं। वहीं टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैगनर ने एक-एक विकेट झटके।
न्यूजीलैंड की खराब रही शुरुआत
वहीं आज पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में ओपनर डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवा दिया। इसके बाद केन विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ 74 रन की पार्टनरशिप की। लैथम 40 रन बनाकर पीट का शिकार हुए, उनके बाद विलियमसन भी 45 रन बनाकर पीट की बॉल पर ही कैच आउट हो गए। टीम ने 86 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। 100 रन के अंदर 3 विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र ने विल यंग के साथ न्यूजीलैंड को संभाला। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।
नील वैगनर ने टीम को पहुंचाया 200 के पार
रचिन 29 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 59 रन की पार्टनरशिप टूटी। चौथा विकेट गिरते ही टीम ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिया। टॉम ब्लंडेल 4, ग्लेन फिलिप्स 4, मैट हेनरी 10, टिम साउदी 5 और यंग 33 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड ने अपने 9 विकेट 183 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। यहां से 10वें नंबर के बैटर नील वैगनर ने तेजी से 27 बॉल पर 33 रन बनाए और टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 सिक्स लगाए। उनके विकेट के साथ ही न्यूजीलैंड की पारी सिमट गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts