- विज्ञापन -
Home Latest News कानपुर हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, कार ड्राइवर...

कानपुर हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, कार ड्राइवर समेत 4 स्टूडेंट की मौत

कानपुर हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर

Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां करीब 10 बजे शहर के पनकी थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार 4 छात्रों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक रुकने पर कार चालक ने ब्रेक लगा दिए थे। लेकिन, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में भीषण टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत 

- विज्ञापन -

ब़ता दें कि, इस बड़े घटना के बाद मौके पर ही 4 छात्रों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही DCP पश्चिम राजेश सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले को लेकर DCP पश्चिम ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि मृतकों में चार छात्र भी शामिल हैं, जो PSIT संस्थान के बताए जा रहे हैं। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

इन छात्र-छात्राओं की गई जान

सड़क हादसे में सीएस छात्रा आयुषी पटेल, गरिमा त्रिपाठी, सतीश, प्रतीक सिंह, कार चालक विजय साहू की मौके पर मौत हुई है। बता दें कि सभी छात्र छात्राएं एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। सभी विजय साहू की कार से प्रतिदिन कॉलेज आते जाते थे विजय कानपुर में सनिगंवा का रहने वाला था।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

दरअसल, पनकी थाना क्षेत्र के जिस हाईवे पर यह हादसा हुआ है, वहां आए दिन ऐसे सड़क हादसे होते रहते हैं। दिल्ली-प्रयागराज हाईवे पर चलने वाले ट्रक सुपरफास्ट ट्रेन की स्पीड से चलते हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने यहां यातायात सुधारने के लिए काफी प्रयास किए हैं, लेकिन नतीजा हमेशा शून्य ही रहा है। वहीं, जब छात्रों के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई तो वे गमगीन हो गए। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

KANPUR : बिना नोट दिए न मिलेगा मुआवजा न लगेगी रिपोर्ट , लेखपाल और कानूनगो पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

- विज्ञापन -
Exit mobile version