spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

विराट कोहली जब जीरो पर आउट हुए तो इंग्लैंड की बार्मी आर्मीन ने मीम्स बनाकर उनका मजाक उड़ाया जो शमी को बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक बार जब शमी को ट्रोल किया गया था तो विराट कोहली ने उनका साथ दिया था. आज शमी ने भी वही किया. एक वक्त था जब इंग्लैंड 230 रनों का पीछा करते हुए 30 रन पर बिना विकेट के खेल रहा था. उसके बाद बुमराह ने लगातार 2 विकेट लिए फिर शमी आये और उन्होंने भी ठक-ठक करके दो विकेट चटका दिये और इंग्लैंड का स्कोर 40 रन पर चार विकेट हो गया.

वर्ल्ड चैंपिंयस के हाल का आप अंदाजा इस बात से लगाइए कि 230 रनों का पीछा करने उतरी अंग्रेजों की टीम 100 रनों से हार गई. आप सोचिए किस किस्म की गेंदबाजी लखनऊ के मैदान में हुई होगी.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर उतरी थी क्योंकि बिशन सिंह बेदी के निधन पर टीम इंडिया दुखी थी लेकिन रोहित शर्मा की टीम ने उन्हें शानदार ट्रिब्यूट दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए थे जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली. ये पारी इसलिए खास थी क्योंकि रोहित शर्मा इस पूरे विश्व कप में शुरुआत से ही तेज खेलते हैं. लेकिन आज टीम इंडिया के शुरू में ही तीन विकेट गिर गए फिर रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला. लेकिन केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली.

रोहित शर्मा की शानदार पारी

इस पारी में रोहित शर्मा ने भले ही 10 चौके और तीन छक्के लगाए. लेकिन 101 गेंदो का सामना करके 87 रनों की पारी खेली. लेकिन ऐसा इस विश्व कप में पहली बार हुआ कि रोहित शर्मा केल्कुलेट करके बैटिंग कर रहे थे.

भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा ही नहीं बॉलर भी रहे. बुमराह ने जहां शुरुआती विकेट निकाले, उसके बाद शमी ने आकर बेहतरीन गेंदबाजी की. शमी ने 7 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 4 विकेट चटकाए. बुमराह ने तीन विकेट लिए, कुलदीप यादव ने 2 और जडेजा ने एक विकेट लिया.

इस मैच में खास बात ये रही कि विराट कोहली और जो रूट दोनों ही जीरो पर आउट हुए. इतिहास में ऐसा कम ही हुआ है जब तीन नंबर के दोनों टीमों के बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए. इसके अलावा बेन स्टोक्स भी जीरो पर आउट हुए.

लेकिन आज एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो बरसों तक याद रखी जाएगी. दरअसल इंग्लैंड की पार्टनरशिप लग गई थी. तो रोहित शर्मा से कोहली ने जाकर कहा कि शमी को वापस लेकर आना चाहिए. उससे अगला ही ओवर रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को दे दिया. शमी ने आते ही पहली गेंद पर मोईन अली को आउट कर दिया. उसके बाद विराट कोहली ने भागकर रोहित शर्मा को कंधे पर उठा लिया. ये खुशी उस बात की थी कि जो हमने प्लान किया वो कामयाब रहा. ये तस्वीर उन लोगों को भी जवाब है जो कहते हैं कि कोहली और रोहित के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है.

विराट कोहली रोहित शर्मा से लगातार बात करते रहते हैं और अपने एक्सपीरियंस का पूरा फायदा उन्हें देते हैं. यही कारण है कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार जीत रही है. अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts