आज इजराइल और हमास के बीच जंग को दो महीने पूरे हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने पहले इजराइल पर हमला बोला था, जिसके बाद से ये जंग जारी है और इजराइल लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है। इस बीच हमास ने इस जंग को लेकर पाकिस्तान से मदद मांगी है।
हमास ने पाकिस्तान से मांगी मदद
इस समय हमास के चीफ इस्माइल हानिए पाकिस्तान पहुंच गए हैं। वहां पहुंचते ही चीफ इस्माइल हानिए ने कहा कि पाकिस्तान बहादुर देश है। ये मुजाहिदीन की जमीन है, जो इस्लाम के लिए लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान चाहे तो वो इजराइल की तरफ से हो रहे हमले को रुकवा सकता है। वो हमें समर्थन दे सकता है।
‘इजराइल को रोके पाकिस्तान’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इजराइल की तरफ से गाजा में हो रहे हमलों और अत्याचार को रोकने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। हानिया ने कहा कि गाजा में जिस तरह से आम लोगों पर बम बरसाए जा रहे हैं, वो पूरी दुनिया के सामने है। उन्होंने कहा कि दुनिया चुपचाप इजराइल के अत्याचार को बैठकर देख रही है लेकिन हमें पाकिस्तान से इसमें दखल की उम्मीदे हैं क्योंकि पाकिस्तान बहादुर और इस्लाम के लिए लड़ने वाले लोगों की जमीन है।
कहा- यहूदी मुस्लिमों के सबसे बड़े दुश्मन
हानिया ने कहा कि फिलीस्तीन के लोगों की पाकिस्तान से बहुत उम्मीदें हैं। लोगों को आशा है कि पाकिस्तान की ताकत इस संघर्ष को रोक सकती है। उन्होंने कहा हमास इस समय इजराइल के सबसे उन्नत हथियारों का मुकाबला कर रहा है और पक्के संकल्प के साथ लड़ रहा है। हानिया ने कहा कि यहूदी कहीं भी मुस्लिमों को नहीं देख सकते हैं। ये मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
7 अक्टूबर को इसलिए किया था हमास ने हमला
हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला क्यों किया था इसका भी जवाब उन्होंने दिया। उन्होंने बताया कि वो हमला एक सेल्फ डिफेंस था। उनका कहना था कि इजराइल गाजा पर कब्जा करने का प्लान बना रहा था, इसे को उन्होंने नाकामयाब करने के लिए यह हमला किया था। अगर इजराइल को नहीं रोकते तो वो गाजा का विनाश कर देता।