spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

करवाचौथ पर बॉलीवुड की हीरोइन दे चुकी हैं विवादित बयान, अब फिर हो रहीं ट्रोल!

महिलाओं के बीच करवाचौथ के व्रत का काफी क्रेज होता है. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत रखती हैं. इस साल 1 नवंबर को देशभर में करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें कि करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इस त्योहार को विधि-विधान से मनाती हैं. हर साल एक्ट्रेस के करवाचौथ लुक्स मीडिया की सुर्खियां बनते हैं.

मगर, दूसरी ओर कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो यह व्रत नहीं रखती हैं. इसके अलावा वो करवाचौथ व्रत पर विवादित बयान देकर फंस भी चुकी हैं. उनके बयानों पर जमकर बवाल हुआ था. अब एक बार फिर उनके बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि बॉलुड वालों को हिंदू त्योहारों से क्या दिक्कत है?

नसीरुद्दीन शाह की पत्नी ने करवाचौथ को बताया था अंधविश्वास

एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह करवाचौथ पर विवादित बयान देकर आलोचानाएं झेल चुकी हैं. कुछ वक्त पहले रत्ना पाठक ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमारा समाज बहुत ही रुढ़िवादी होता जा रहा है. मैं शिद्दत से ये चीज महसूस कर रही हूं. हम अंधविश्वासी भी होते जा रहे हैं. हम लोगों को ये मानने पर मजबूर किया जा रहा है कि धर्म जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. आज तक किसी ने मुझसे नहीं पूछा कि करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं कर रहीं हैं आप? पिछले साल पहली बार किसी ने मुझसे पूछा. मैंने सोचा, ‘पागल हूं क्या? अजीब नहीं है पढ़ी-लिखी महिलाएं भी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस बयान के बाद रत्ना पाठक को सोशल मीडिया पर यूजर्स से खूब खरी-खोटी सुनने को मिली थी.

ट्विंकल खन्ना ने भी कहा था कि भूखा रहने से कुछ नहीं होता

अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करवाचौथ का त्योहार नहीं मनाती हैं. ट्विंकल खन्ना उन महिलाओं में से हैं, जिनका मानना है कि पत्नी के भूखे रहने से पति की आयु नहीं बढ़ती है. कुछ वर्ष पहले ट्विंकल अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में फंस गई थीं, जिसमें उन्होंने करवाचौथ व्रत पर टिप्पणी की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘आजकल जहां लोग 40 की उम्र में दूसरी शादी कर लेते हैं, तो पहले पति के लिए फास्ट रखने से क्या फायदा? जब उनके साथ जिंदगी भर साथ रहना ही नहीं. इसके बाद ट्विंकल खन्ना की खूब फजीहत हुई. ट्विंकल खन्ना ने भी आंकड़े रखे और कहा था कि ‘100 देश ऐसे हैं, जहां पुरुष बिना व्रत रखे भी भारतीय पुरुषों से अधिक जीते हैं.

करीना कपूर ने भी दिया था विवादित बयान

एक्टर सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खुद एक पंजाबी परिवार से आती हैं. करीना कपूर की शादी को इसी महीने दस साल होने वाले हैं. मगर, करीना कपूर करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं. करीना कपूर का साफ कहना है कि उन्हें अपने पति के प्रति प्यार साबित करने के लिए करवाचौथ का व्रत रखने की कोई जरूरत नहीं है. करीना का मानना है कि वह भूखे नहीं रह सकती हैं.

उन्होंने कहा था कि वह करवाचौथ के दिन व्रत रखने की बजाय इस दिन को खाने-पीने और काम करने में व्यस्त रहते हुए बिताना पसंद करती हैं. एक बार मीडिया बातचीत में करीना ने कहा था, ‘जब बाकी औरतें भूखी रहेंगी, मैं खूब खा रही होऊंगी. मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं है.  बेबो के इस बयान पर उनकी खूब आलोचना हुई थी.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts