- विज्ञापन -
Home Lifestyle Lekme Face Cream: लॉन्ग लास्टिंग बनी रहेगी खूबसूरती, यूज करें ये बेस्ट...

Lekme Face Cream: लॉन्ग लास्टिंग बनी रहेगी खूबसूरती, यूज करें ये बेस्ट लैक्मे फेस क्रीम

Lekme Face Cream: अगर आप खूबसूरत देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हैवी मेकअप की जरूरत नहीं है आप लैक्मे में क्रीम को लगाने के बाद सुबह से लेकर शाम तक फ्रेश और रेडिएंट रह सकती है। इस क्रीम को लगाने के बाद आपको एक अट्रैक्टिव लुक मिलेगा और चेहरे से Lekme Face Cream कील और मुंहासे खत्म हो जाएंगे। लक्मे ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट्स टॉप ब्रांड में से एक है, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ दाग धब्बों से भी दूर रखते हैं और इंस्टेंट ग्लो मिलता है।

लैक्मे के ये क्रीम प्रोडक्ट है बेस्ट

- विज्ञापन -

लैक्मे पीच मिल्क क्रीम

चेहरे को नमीयुक्त और मुलायम बनाए रखने के लिए यह लक्मे क्रीम एकदम सही है। यह व्हीप्ड क्रीम वजन में बहुत हल्की होती है। इसमें बादाम, विटामिन ई और आड़ू का दूध होता है, जो आपको बेहद कोमल त्वचा पाने में मदद करता है। वहीं, इस लक्मे फेस क्रीम को एक बार लगाने के बाद त्वचा पर नॉन-ऑयली मॉइश्चराइजर मिलता है।

यह भी पढ़ें :-पार्टी में दिखना है सबसे अगल, तो ट्राई कीजिए ये लैक्मे लिपस्टिक, सभी लड़कियों की है पहली पसंद

 

 

 

लैक्मे 9 टू 5

इस लैक्मे क्रीम को लगाकर आप ऑफिस में पूरे दिन के लिए मेकअप जैसा लुक पा सकती हैं। यह बेहतरीन फेस क्रीम क्रीम चेहरे पर डार्क सर्कल्स, ब्लैक स्पॉट्स और फाइन लाइन्स को कवर करने में भी मदद करती है। इस क्रीम से यूवी प्रोटेक्शन फॉर्मूला मिलता है।

लैक्मे नेचुरल गेल क्रीम

इसमें आपको जेल फॉर्मूला मिल रहा है, जो त्वचा को 72 घंटे तक हाइड्रेशन देता है। साथ ही इस लैक्मे क्रीम को लगाने के बाद त्वचा काफी हल्की महसूस होती है। इस क्रीम की मदद से आप गजब का निखार पा सकती हैं। साथ ही आपकी त्वचा की बनावट में भी निखार आएगा। इस बेहतरीन फेस क्रीम में Hyaluronic एसिड भी मिलाया जाता है, जिससे डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स भी साफ हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version