- विज्ञापन -
Home Uncategorized Myanmar Attack : म्यांमार में भीषण हमले के बाद 2000 से ज्यादा...

Myanmar Attack : म्यांमार में भीषण हमले के बाद 2000 से ज्यादा लोग भारत में घुसे!

Myanmar News : म्यांमार के चिन राज्य में भीषण गोलीबारी के बाद 2 हजार से ज्यादा लोग भारत में घुसपैठ कर गए। बीते 24 घंटे से म्यांमार के नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत के मिजोरम में दाखिल हो गए हैं। (Myanmar Citizens Entered in Mizoram through International border) सोमवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

- विज्ञापन -

myanmar-news-attack-in-myanmar-more-than-2000-myanmar-citizens-entered-mizoram-india

म्यांमार के चिन राज्य के साथ सीमा साझा करने वाले मिजोरम के चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचना ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि रविवार शाम को म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सेना और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के बीच जमकर गोलाबारी और हवाई हमले हुए।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जब भारतीय सीमा के पास म्यांमार के चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में पीडीएफ ने दो सैनिक ठिकानों पर हमला किया, उसी के बाद से यह लड़ाई शुरू हुई। गोलीबारी के बाद खावमावी, रिहखावदार और चिन के कई पड़ोसी गांवों के 2 हजार से ज्यादा नागरिक भारत में प्रवेश कर गए और मिजोरम के चम्फाई जिले के जोखावथर में शरण ली।

डिप्टी कमिश्नर जेम्स ने बताया कि सोमवार सुबह पीपुल्स डिफेंस फोर्स में म्यांमार के रिहखावदार सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया और खावमावी सैन्य ठिकाने को भी अपने नियंत्रण में ले लिया। जिसके बाद म्यांमार की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए खावमावी और रिहखावदार गांवों पर हमले किए।

जानकारी के मुताबिक इस हमले में करीब 17 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए चम्फाई लाया गया।वहीं एक व्यक्ति की मौत की खबर है। वहीं हवाई हमलों और गोलीबारी शुरू होने से पहले 6 हजार से ज्यादा नागरिक जोखावथर में रह रहे थे।

जोखावथर विलेज काउंसिल के अध्यक्ष लालमुआनपुइया ने बताया कि चिन नेशनल आर्मी के 5 सैनिक जो पीडीएफ का हिस्सा थे इस गोलीबारी में मारे गए।

आपको बता दें कि भारतीय राज्य मिजोरम म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। बता दें कि 2021 में जब जुंटा ने म्यांमार पर कब्जा किया था तब से म्यांमार से हजारों लोगों ने भारत में शरण ली थी।

राज्य गृह मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल म्यांमार के 31364 नागरिक मिजोरम में रह रहे हैं। मिजोरम में रहने वाले शरणार्थी चिन समुदाय से हैं जो यहां के लोगों के साथ जातीय और सांस्कृतिक संबंध साझा करते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version