- विज्ञापन -
Home Uncategorized मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल का विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय समेत 28 मंत्रियों...

मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल का विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय समेत 28 मंत्रियों ने ली शपथ

एमपी को नया मंत्रिमंडल मिल गया है। सीएम मोहन यादव के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय समेत सभी 28 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो गया है। इनमें से 18 विधायकों को कैबिनेट और 10 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में हुआ।

एमपी में नए मंत्रिमंडल का विस्तार
इस नए मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार के केवल 6 मंत्रियों को ही जगह मिली, जबकि 10 मंत्रियों को मौका नहीं मिला है। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय और उनके साथ 4 अन्य विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद रहे।
इनको मिली कैबिनेट में जगह
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर और संपतिया उईके ने कैबिनेट मंत्रीपद की शपथ ली है।
इन विधायकों को मिली राज्यमंत्री की जिम्मेदारी
वहीं राज्यमंत्री के तौर पर कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह और दिलीप अहिरवार ने शपथ ली है। एमपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आया था। इसके ठीक 10 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली थी। उसके 12 दिन बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version