- विज्ञापन -
Home Uncategorized UP News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्मॉग का कहर, स्कूल बंद...

UP News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्मॉग का कहर, स्कूल बंद करने पर आज होगा फैसला

noida weather update

Noida News: स्मॉग और जहरीली हवा के बढ़ते प्रभाव के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सोमवार सुबह से Graded Response Action Plan  (ग्रेप)-4 लागू कर दिया गया है। इसके तहत बीएस-3 और बीएस-4 डीजल वाहनों के जिले में प्रवेश पर रोक लगाई गई है और कंपनियों को भी डीजल वाहनों के इस्तेमाल से मना किया गया है। केवल CNG और electric वाहनों को ही अनुमति दी गई है।

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

ग्रेप-4 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कक्षा 10 और 12 के अलावा सभी कक्षाओं के स्कूल बंद करने का आदेश है। हालांकि नोएडा में सोमवार को स्कूलों पर यह नियम लागू नहीं किया गया। प्रशासन का कहना है कि जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अभी 400 से नीचे है और स्कूल बंद करने का फैसला AQI के आधार पर आज लिया जाएगा।

यह भी पड़े: Amroha News: शादी में डांस के बहाने तमंचे का खेल, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल 

धुंध की चादर में लिपटा नोएडा

सोमवार सुबह 8 बजे का नजारा चिंताजनक था। नोएडा में स्कूल खुले रहे और छोटे बच्चे स्कूल बसों और अभिभावकों के साथ धुंध भरी सड़कों पर नजर आ रहे थे। हवाओं के धीमे बहाव के कारण क्षेत्र में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है। धूल और धुंध से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। वाहन चालकों को दिन में भी फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है।सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और ठंड के साथ बढ़ते प्रदूषण ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तापमान में गिरावट के कारण सुबह की ठंड और स्मॉग ने मिलकर हालात को और खराब कर दिया है।

यह भी पड़े: Kanpur News: शादी में गए लेखपाल के घर चोरों का धावा, 35 लाख की चोरी से मचा हड़कंप 

दिल्ली में ऑनलाइन क्लास, नोएडा पर फैसले का इंतजार

दिल्ली में ग्रेप-4 के तहत स्कूल बंद कर ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई हैं। वहीं, नोएडा प्रशासन ने अभी स्कूल बंद करने का फैसला टाल दिया है।। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे हैं। AQI का आकलन करने के बाद ही स्कूल बंद करने पर निर्णय लिया जाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version