Simple Silver Rajwadi Payal: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं महंगे कपड़े से लेकर गहने तक मैं एक से बढ़कर एक यूनिक टेस्ट ट्राई करती है। हर महिला को पायल पहनना बहुत पसंद होता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम रजवाड़ी पायल के बेस्ट कलेक्शन Simple Silver Rajwadi Payal से लेकर आए हैं जो महिलाओं के पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगा अगर आप इस वेडिंग सीजन पायल के डिजाइन में कुछ नया टेस्ट तो नीचे दिए गए पायल के डिजाइन आपको बहुत पसंद आएंगे। क्योंकि यह पायल मार्केट में इन दिनों खूब डिमांड में है महिलाएं इस तरह के पायल को पहनना बहुत पसंद कर रही हैं तो चलिए देखते हैं बेस्ट डिजाइंस।
रजवाड़ी पायल के एक से बढ़कर एक कलेक्शंस
लाइटवेट डिजाइंस
यह वाला रजवाड़ी पायल बड़े-बड़े राजा और महाराजाओं की रानियां पहना करती थी लेकिन अब के समय में इस पायल के लाइटवेट डिजाइंस मार्केट में मौजूद है जो कि आपके पैरों को एक फैंसी लुक देते हैं इस पायल की छम छम की आवाज लोगों को अपना दीवाना बना देती है इस पायल के डिजाइन को आप देख सकते हैं कितना खूबसूरत लग रहा है।
रेड एंड वाइट डिजाइन
इस पायल की खूबसूरती आप देख सकते हैं यह रजवाड़ी पायल का सिंपल सिल्वर पायल है आप इसे अपनी किसी भी व्रत में पहन कर खूबसूरत दिख सकती है। आजकल मार्केट में रजवाड़ी पायल का यह सिंपल वाला कलेक्शन काफी महिलाओं को भाने लगा है।
जोधपुरी रजवाड़ी पायल
ये वाला पायल जोधपुरीय लुक में बनाया गया है। इसका खूबसूरत महिलाओं के बीच काफी फेमस होते जा रहा है यह वाला रजवाड़ी पागल मार्केट से अपने पसंदीदा डिजाइन में बनवा सकते हैं।