कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज केदारनाथ दर्शन करने पहुंच गए हैं। राहुल गांधी अगले तीन दिनों तक केदारनाथ में ही रुकेंगे। उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक चर्चा भी तेज हो गई है।
इसको लेकर उतराखंड कांग्रेस पार्टी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि राहुल गांधी का ये धार्मिक यात्रा है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हम सबके प्रिय नेता आदरणीय श्री @RahulGandhi जी का बाबा केदार की पावन भूमि में आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।#RahulGandhiinUttarakhand #Uttarakhand pic.twitter.com/pl2yFh8P0M
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) November 5, 2023
पार्टी ने कहा है कि राहुल जी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें। आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार अपने प्रिय नेता से मिल सकते हैं।
श्री @RahulGandhi जी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें। आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार…
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) November 4, 2023
बता दें राहुल गांधी अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान पांच राज्यों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए रूद्राभिषेक करेंगे। रूद्राभिषेक के बाद वे केदारनाथ के निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। पार्टी ने साफ कर दिया है कि उनकी इस यात्रा के दौरान कोई भी राजनीतिक आयोजन नहीं होगा।