राजस्थान की राजधानी जयपुर में करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने रोहित राठौड़ और नितिन फौजी नाम के लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को हरियाणा से पकड़ा है। ये दोनों उभरते हुए बदमाश हैं और फिलहाल राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राकेश गोदारा के लिए काम करते थे। अभी पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इस हत्या को दोनों बदमाशों ने राकेश गोदारा के इशारे पर अंजाम दिया है। पुलिस ने इन बदमाशों की पहचान हत्या वाले दिन यानी मंगलवार को ही कर ली थी। अब पुलिस इन बदमाशों को कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लेकर आ रही है। वारदात के दौरान क्रॉस फायरिंग में नवीन शेखावत मौके पर ही मारा गया है। नवीन शेखावत गोगामेड़ी का पुराना गनमैन था। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर राकेश गोदारा ने ली है उन्होंने सोशल मीडिया ऐप फेसबुक पर लिखा था कि गोगामेड़ी उसकी राह में बाधा बन रहे थे, इसलिए उनकी हत्या करा दी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के बाद आज गुस्साए लोगों ने राजस्थान बंद कर प्रदर्शन किया#सुखदेव_सिंह_गोगामेडी #राजस्थान_बंद#SukhdevSinghGogaMedi pic.twitter.com/BM4CDGEoWr
— Rajput's Of INDIA (@rajput_of_india) December 6, 2023
राजस्थान में आज बंद का ऐलान
बता दें कि इस घटना के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद का ऐलान किया था। जयपुर में व्यापारिक संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। जयपुर शहर में चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद करवा दिया गया है। राज्य के कई स्कूल भी बंद है। अब करणी सेना राजस्थान में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।
श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 5, 2023
पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख
इस हत्याकांड पर राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधियों का सीधा एनकाउंटर होना चाहिए। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 5 साल की कलंकित सरकार के राज में अपराधियों के पोषण का नतीजा है कि जिसने भोजन दिया उस ही की धोखे और छल से हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि कोई बख्सा नहीं जाएगा। वहीं अशोक गहलोत ने इसको लेकर दुख जताया है।
5 साल की कलंकित सरकार के राज में अपराधियों के पोषण का नतीजा है कि जिसने भोजन दिया उस ही की धोखे और छल से हत्या कर दी।
कोई बख्शा नहीं जाएगा, ना ये पापी हत्यारे और ना इनके रखवाले।पुलिस से लगातार बात हो रही है, जाल फैला दिया गया है। इनको खींच कर इनके बिल से निकालेंगे, इनकी सजा…
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 5, 2023
घर में घुसकर बदमाशों ने मारी थी गोली
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर 1 बजे के आसपास श्याम नगर जनपथ पर तीन बदमाश उनके घर पहुंचे। पहले तो वे सोफा पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे। फिर 10 मिनट बाद ही दो बदमाश उठे और फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की। बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की। एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में भी गोली मारी। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में नवीन को गोली लग गई और उसकी भी मौत हो गई।