Ghaziabad News: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित गोर सिद्धार्थम सोसाइटी में काफी तनाव बना हुआ है। बिल्डर के मेंटिनेंस दफ्तर में रेजिडेंट्स ने जमकर हंगामा किया । सोसाइटी में आए दिन मेंटिनेंस को लेकर विवाद हो जाता है। बिल्डर के पहले बिल लेने के बावजुद भी फिर से पैसों की डिमाड़ कर रहा है। लोगों के लाख समझाने पर भी उसने मिटर उतारे और नए मिटर लगाने की बात कर रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
गाजियाबाद की गोर सिद्धार्थम सोसाइटी में बिल्डर से लोग परेशान हो चुके हैं। किसी भी कारण से रोजाना कुछ न कुछ हंगामा मच जाता है। सुत्रों के अनुसार,गोर सिद्धार्थम सोसाइटी में बिल्डर बिजली मीटर हटा रहा है, जबकि वह पहले ही मीटर के लिए पैसा वसूल चुका है। अब नए मीटर के लिए रेजिडेंट्स से अलग से पैसे की डिमांड की जा रही है। बिल्डर की इन हरकतो से सोसाइटी के निवासियों में आक्रोश है।
यह भी पड़े: Kanpur का ग्रीन पार्क स्टेडियम बनेगा क्रिकेट प्रेमियों का नया ठिकाना,टी-20 और वनडे मैचों की मेज़बानी के लिए बढ़ेगी दर्शक क्षमता
सोसाइटी के रेजिडेंट्स में बढ़ता आक्रोश
सोसाइटी के रेजिडेंट्स इस मुद्दे को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं और अब भी उनकी नाराजगी जारी है। लोग बिल्डर को काफी समझाने की कोशिश कर रहे हैं पर बिल्डर न एक नहीं सुनी। जवाब में लोगों ने भी बिल्डर के मेंटिनेंस दफ्तर में जमकर हंगामा किया। दफ्तर में लोग एक साथ होकर बिल्डर से हर बात की सफाई मांगने लगे थे। बिल्डर का कहना है कि यह सब करना उसका हक है । लोगो का कहना है कि अगर कोई पैसा नही दे रहा ते उसे पेनलाइज करो लेकिन जब तक आप हे तो बिजली का कनेक्शन आपका जिम्मा है। लोगो ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।