spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Gulriha: दुर्गा प्रतिमा के जुलूस पर हंगामा-मुस्लिम युवकों ने डीजे का तार तोड़ा, श्रद्धालुओं ने किया विरोध

Gulriha: गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहा बुजुर्ग गांव में शनिवार की रात 10 बजे  हडकंप मच गया जब श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा लेकर मस्जिद के सामने से जा रहे थे. तो वहीं मुस्लिम युवकों ने उनका साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिया। गाँव के लोगों के साथ मारपीट भी की थी, जिस कारण उन में माहौल. चौकी के प्रभारी मौके की नजाकत को समझते हुए घटना स्थल पर पहुचे और हिंसा पर काबू पा लिया। इसके अलावा स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा “जब तक कार्यवाई नहीं होगी तब तक प्रतिमा स्थापित नहीं करेंगे.

पुलिस से लगाई एक्शन की गुहार

भटहट चौकी में गाँव के लोगों ने शिकायत दर्ज कर दी थी. थाने के प्रभारी शशि किरण सिंह वहां फोर्स के साथ मामला सुलझाने पहुंचे.  गाँव के लोगों ने पुलिस से इस घटना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की . श्रद्धालुओं ने Gulriha में  जुलूस वही रोक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की . पुलिस ने भी गाँव की पब्लिक को आश्वासन दिया कि वो इस पर सख्त जांच करेंगे और आरोपियों को सजा देंगे. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गाँव वालो से आग्रह भी किया कि वो मूर्ति स्थापित करने उनकी शिकायत पर जरूर एक्शन लिया जाएगा।

Gonda News: कटरा मार्केट में बोरे में मिली खुन से सनी युवती की लाश , इलाके में फैली सनसनी

क्या था पूरा मामला ?

ध्यानचंद मद्धेशिया का कहना है कि वह हर साल की तरह दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने जा रहे थे.  दुर्गा प्रतिमा जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोले से लेकर झूमते नाचते, गाने बजते जा रहे थे.  वही गाँव के रास्ते में आने वाली मस्जिद के पास जब पहुचे तो कुछ लोगों ने अचानक ट्रॉली पर चढ़कर हमला करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि मना करने पर लोगों से मार पीट कर उनका फोन भी खींच लिया.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts