- विज्ञापन -
Home Uncategorized Viral Video: कभी मसाज तो कभी छात्राओं के साथ डांस, स्कूल में...

Viral Video: कभी मसाज तो कभी छात्राओं के साथ डांस, स्कूल में चौकीदार का वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने बैठाई जांच

Viral Video: Sometimes massage and sometimes dance with girl students, video of the watchman in the school went viral, BSA conducted investigation

Viral Video: शामली जनपद मे छात्राओं से चेहरे की मसाज करा रहा स्कूल का चौकीदार छात्राओं के साथ डांस करते हुए भी वीडियो हुआ वायरल बीएसए ने मामले मे बैठाई जाँच। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से परेशानी में डालने वाली खबर सामने आई है। यहां एक चौकीदार का स्कूल की छात्राओं से मसाज कराते हुए और डांस कराते हुए वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि वायरल वीडियो कब का है। इस बात की पुस्टि नहीं हो पायी है। फिलहाल बीएसए शामली ने मामले में जांच बैठा दी है।

- विज्ञापन -

दरअसल वायरल वीडियो (Shamli Viral Video) शामली जनपद मे कांधला खंड शिक्षा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है। वायरल वीडियो मे बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें व बातें सामने आईं हैं। विद्यालय का चौकीदार छात्राओं से जहां मसाज करा रहा है। वहीं उनके साथ डांस भी करता नजर आ रहा है। छात्राओं से झाड़ू से लेकर पोंछा तक लगवाया जा रहा है।

मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। हालांकि, विद्यालय की वार्डन ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। विद्यालय मेें कक्षा 6 से 8 तक की छात्राएं छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई करतीं हैं। ग्रामीण व आसपास के क्षेत्र के लोग अपनी बच्चियों को वहां पढ़ाई कराने के लिए भेजते हैं।

छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विद्यालय का चौकीदार छात्राओं से चेहरे की मसाज कराता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में वह छात्राओं की बीच हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाता नजर आ रहा है।

छात्राओं ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप

हैरानी की बात तो यह है कि वहां की शिक्षिका भी वीडियो में बैठी दिखाई दे रही है। वहीं कुछ छात्राओं की ऑडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें छात्राएं विद्यालय के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रहीं हैं।

कहा जा रहा है कि छात्राओं से मशीन में अपने कपड़े धुलवाए जाते हैं। साथ ही प्रेस भी करवाई जाती है। इतना ही नहीं विद्यालय मे बच्चों के दूध से मलाई उतारकर उसका घी बनाकर खाने की बात भी छात्राएं कह रहीं हैं।

छात्राओं की शिकायत के बावजूद स्कूल ने नहीं लिया संज्ञान

आरोप यह भी लग रहे है की विद्यालय का यह चौकीदार लड़कियों को फोन में अश्लील वीडियो भी दिख़ाता है। इसकी शिकायत कुछ छात्राओं ने विद्यालय के पदाधिकारी से की थी लेकिन उसके बाद भी पदाधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

वही विद्यालय की पदाधिकारी का कहना है कि विद्यालय में एक व्यक्ति चौकीदार है। कभी-कभी वह रात में भी विद्यालय में रहता है। मेरे सामने कभी ऐसा नहीं हुआ है कि वह छात्राओं से मसाज कराता है और डांस करता है।

वीडियो की पुष्टि के बाद होगी कार्रवाई

बीएसए शामली कोमल कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला बेहद गंभीर है पहले प्राथमिक स्तर से वह वायरल वीडियो की पुष्टि कराएंगी कि वह कब की है उसके बाद विभागीय जांच कराई जाएगी अभी खंड शिक्षा अधिकारी को जांच दी जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा, कठोर कार्रवाई होगी वहीं दोषियों की संविदा समाप्त की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version