भारत में अतिथियों को सम्मान दिया जाता है. मेहमानों को भगवान की तरह पूजा जाता है. दूसरे देशों से आने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं. ताकि उनकी मेहमानवाजी में कोई कमी ना रहे लेकिन अतिथि देवो भव: के देश में झारखंड के दुमका में कुछ दरिदों ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है.
झारखंड की राजधानी रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर बीती रात एक स्पेनिश महिला की असमत से खिलवाड़ होता रहा. महिला छोड़ देने के लिए मदद की भीख मांगती रही लेकिन हैवानों का न दिल पसीजा और 7 दरिदों ने मिलकर स्पेन की महिला की इज्जत तार तार कर दिया.
स्पेनिश कपल को नेपाल जाना था
स्पेन से पति पत्नी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हुए थे. बताया जा रहा है कि स्पेन से पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश पहुंचे थे. बांग्लादेश से यह झारखंड के दुमका में पहुंचे हुए थे और उन्हें दुमका से ही नेपाल जाना था.
पति के साथ दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रही थी. रात होने पर दुमका के हंसडीहा बाजार के पास रुक गए. रात में 7 आरोपियों ने स्पेनिश कपल पर धावा बोल दिया. आरोपियों ने लूट के इरादे से दोनों के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप किया.
घटना के बाद पीड़िता को सरैयाहाट CHC में भर्ती कराया गया. जहां से उसे दुमका के फुलो झानो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. महिला का इलाज चल रहा है. वहीं से पीड़ित स्पेनिश महिला ने सोशल मीडिया के जरिए गैंगरेप की घटना के बारे में जानकारी दी.
घटना के बाद महिला खुद बाइक चलाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका के एसपी पीतांबर सिंह ने अस्पताल पहुंचे और जांच शुरु कर दी. घटना के बाद 3 आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया…लेकिन बाकी आरोपी अभी फरार है.. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरु की तो एक खेत में महिला के कपड़े मिले हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने भी गैंगरेप की पुष्टि की है.
BJP ने कानून व्यवस्था पर सावल उठाए
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गिरफ्त में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन जिस झारखंड में विदेशी महिला के साथ गैंगरेप की घटना का अंजाम दिया गया. वहां JMM और कांग्रेस की सरकार है. झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाए जाते हैं और जिस तरह से विदेशी महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. उसने सोरेन सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इस मामले पर बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने घटना को राज्य पर धब्बा बताया.
स्पेनिश महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। पीड़ित महिला के साथ पुलिस अधिकारियों ने भी जिस तरह का व्यवहार किया, वह अमानवीय है।
मुख्यमंत्री @ChampaiSoren जी से हमारी मांग है कि, दोषियों को ऐसी कठोर सजा दें जो एक नज़ीर बन जाए। साथ ही गड़बड़ी करने वाले… pic.twitter.com/V2l8iXytuW
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) March 2, 2024
झारखंड विधानसभा में भी विदेशी महिला से गैंगरेप का मुद्दा उठाया. बीजेपी विधायक अमित मंडल ने इसे प्रदेश के साथ-साथ देश की बदनामी बताया. वहीं झारखंड बीजेपी चंपई सोरेन सरकार पर हमलावर हो गई है.
झारखंड के दुमका में महिला से हुई शर्मनाक घटना के बाद से उसने झारखंड के साथ-साथ पूरे देश को शर्मसार कर दिया है.