- विज्ञापन -
Home Crime UP News: साइबर ठगों की फर्जी कॉल से महिला को आया हार्ट...

UP News: साइबर ठगों की फर्जी कॉल से महिला को आया हार्ट अटैक, टेलीकॉम विभाग ने उठाए सख्त कदम

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को साइबर ठगों की धमकी के बाद हार्ट अटैक आया

UP News:  उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को साइबर ठगों से बार-बार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे, जिसके बाद महिला को डर से हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. बता दें, कि घटना के बाद टेलीकॉम विभाग (DoT India) ने तेजी से कदम उठाए और ऐसे फर्जी कॉल्स से निपटने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं.

आगरा की शिक्षिका ने मामले में की कार्रवाई

- विज्ञापन -

आगरा की एक महिला शिक्षक को साइबर ठगों ने वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकाया कि उसकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। ठगों ने महिला से एक लाख रुपये की मांग की और उसे केवल 15 मिनट का समय दिया। इस झूठी धमकी से सदमे में आई महिला का हार्ट फेल हुआ और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद टेलीकॉम विभाग ने फर्जी मोबाइल नंबर से जुड़े व्हाट्सऐप अकाउंट को बंद कर दिया.

फर्जी कॉल्स की घटनाएं लगातार आई सामने

इन दिनों लोगों को कई फर्जी कॉल्स मिल रही हैं। इन कॉल्स की जड़ अक्सर विदेशी साइबर अपराधी होते हैं, जो कॉल की पहचान छिपाने के लिए तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। जिस कारण लोगों को फर्जी गिरफ्तारी की धमकी और धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है।

दूरसंचार विभाग ने उठाया कदम

बढ़ते साइबर खतरों को देखते हुए टेलीकॉम विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर एक उन्नत प्रणाली शुरू की है। इस प्रणाली का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय नकली कॉल्स की पहचान करना और उन्हें भारतीय नेटवर्क तक पहुंचने से पहले ही ब्लॉक करना है। अब तक 45 लाख से ज़्यादा फर्जी कॉलों को रोका जा चुका हैं। जल्द ही एक ऐसी मशीन आएगी जो सभी फर्जी कॉलों को पूरी तरह से रोकने में सक्षम होंगी.

नागरिकों से अपील

सरकार ने कहा है की अगर आपको कोई ऐसा फोन कॉल या मैसेज आए जो आपको सही न लगे या झूठ लग रहा हो, तो आपको इसकी शिकायत करनी होगी. आप इस शिकायत को दो वेबसाइट पर कर सकते हैं. https://sancharsaath.gov.in या cybercrime.gov.in

इस तरह बनाया जा रहा है लोगों को मूर्ख

बताया जा रहा है, कि साइबर अपराधी नए-नए तरीके निकालते रहते हैं। लेकिन टेलीकॉम विभाग समय-समय पर ऐसी नई धोखाधड़ी की रिपोर्ट्स के आधार पर लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version