spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

फरमान से अजय बनकर फंसाया हिंदू लड़की को प्रेमजाल में, शादी के 9 साल बाद खुली पोल

Kannauj News: एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां करीब 9 साल पहले फरमान ने अजय चौहान बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर भागकर शादी कर ली। शादी के बाद जब भेद खुला तो पति ने युवती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, उसे कैदियों की तरह रखने लगा। किसी तरह नौ साल बाद उसके चंगुल से छुटकारा पाकर भागी महिला ने SP से न्याय की गुहार लगाई है। लव जिहाद का यह मामला कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनपुर बड्डू मोहल्ले का है। महिला का नाम गुंजन पता चल रहा है जिसने दो बेटियों को भी जन्म दिया है।

यह भी पढ़ें GHAZIABAD News: मंदिर के बाहर मुस्लिम युवक की दुकान पर हंगामा, हिंदुओं ने करवायी बंद

अजय ने प्रेमजाल में फंसाया हिंदू लड़की को

गुंजन को साल 2015 में मैनपुरी के फरमान ने अजय चौहान बनकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।इसके बाद प्रेम विवाह किया और अपने साथ गाजियाबाद ले गया। गाजियाबाद में गुंजन को अजय बने फरमान की हकीकत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। घर की साफ सफाई के दौरान उसे फरमान का आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिल गया। वोटर कार्ड में अजय नाम लिखा हुआ था लेकिन आधार कार्ड में फरमान लिखा हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि वह अप्राकृतिक तरीके से सम्बंध बनाता रहा।।महिला असहाय हो गई,और भागने के तारिके ढूंढने लगी। उसने पति से हकीकत जानना चाही तो वह मारपीट करने लगा। हत्या करने की धमकी दे डाली।

9 साल की शादी में खुला राज

फिर वह महिला को लेकर मैनपुरी आ गया और आवास विकास कॉलोनी में रखा। लेकिन बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। कुछ दिन पहले रिश्तेदारी में एक शादी में जाने का बहाना बनाकर वह कन्नौज आ गयी। यहां उसने SP को प्रार्थना पत्र देकर अजय (फरमान )के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पीड़िता अपनी दो बेटियों को लेकर SP ऑफिस पहुंची और अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । पीड़िता का कहना है कि फरमान उर्फ अजय को जेल होनी चाहिए और उसकी दोनों बच्चियों का भविष्य नहीं खराब होना चाहिए।

यह भी पढ़ें Lucknow Police: दरोगा और सिपाही पर हमला, आरोपियों ने फाड़ी वर्दी, जान बचाकर भागी पुलिस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts