- विज्ञापन -
Home Crime kanpur News: ट्रक चालक की रहस्यमय मौत… पत्नी और बहन ने छेड़ी...

kanpur News: ट्रक चालक की रहस्यमय मौत… पत्नी और बहन ने छेड़ी पोस्टमार्टम हाउस में आरोपों की जंग

kanpur News: चकेरी इलाके में ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पुलिस को उलझा दिया है। हाईवे किनारे मिले शव के बाद परिवार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। पत्नी ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि बहन ने पत्नी और उसके मायके वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

- विज्ञापन -

पोस्टमार्टम हाउस में दोनों पक्षों की तीखी झड़प ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। पुलिस अब हत्या और हादसे की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

10 दिसंबर को सूरत जाने के लिए निकला था 

फतेहपुर जनपद के खजुहा निवासी 35 वर्षीय ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार वर्मा की नवाबगंज के परमियापुरवा में ससुराल है। चार साल पहले नीलम से उसकी शादी हुई थी। नीलम के पहले पति राकेश ने उसे छोड़ दिया था। पहले पति से बच्चे कुमकुम और प्रिंस साथ में रहते हैं। नीलम का आरोप है कि 10 दिसंबर को गांव का जयकरन पति को सूरत ले जाने के लिए अपने साथ ले गया था। इसके बाद उसी शाम उसने पति को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने जयकरन के इंस्टाग्राम पर काल की। पर बात नहीं हो सकी।

यह भी पड़े: Unnao Rape Case: पांच साल बाद भी न्याय का इंतजार, अभी भी मिल रही हैं धमकियां…’ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सांसद मेे उठाया मुद्दा 

पुलिस को मिला शव

11 दिसंबर को वह लोग जयकरन के रिश्तेदार का पता पूछते हुए भाभा नगर पहुंचे। जहां ताला लटकता मिला। इस पर वह चकेरी थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें अहिरवां हाईवे किनारे युवक का शव मिलने की जानकारी दी थी। फोटो देख उन्होंने मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में की। उसकी बाइक किसी एक होटल में खड़ी मिली। इस पर वह लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

पोस्टमार्टम हाउस में दोनों पक्ष भिड़े

वहीं भाई की मौत की सूचना पर पहुंची बहन सविता ने पत्नी नीलम पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं पत्नी ने दोस्त जयकरन पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया। इस पर पोस्टमार्टम हाउस में दोनों पक्ष भिड़ गए और बहस शुरू हो गई।

इसे भी पड़े: Delhi School Bomb Threat: ‘बच्चों को अल्लाह की पवित्र ज्वाला में जलने….” धमकी भरे E-Mail ने मचाई पूरे दिल्ली में दैहशत 

पड़ोसीयों से थी रमजिश

आरोप है कि पूर्व में जयकरन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद वह उसे बनवाने के लिए धर्मेद्र से रुपये मांग रहा था। इस बात की रंजिश थी। चकेरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया सड़क हादसे में युवक के मौत की बात सामने आई है परिजनो की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version