UP News: आम लोगों के घरों के आगे चलता बुलडोजर नेताओं के घरों के आगे थम जाता है-ये मंत्री जी का घर है, यहां से अतिक्रमण हटाना मना है इसका उदाहरण बड़ौत की नई बस्ती में वन विभाग के राज्यमंत्री KP Malik के मकान के आगे सड़क पर बना चबूतरा और आसपास के मकानों के तोड़े गए सीढ़ियां व चबूतरे हैं। बड़ौत नगर पालिका प्रशासन ने नई बस्ती में सड़क निर्माण के लिए बुलडोजर चलवाकर मकानों के आगे बनाए गए चबूतरों के साथ ही दरवाजों के सामने से
यह भी पढ़े: Sambhal survey: संभल जामा मस्जिद सर्वेक्षण रिपोर्ट जनवरी में कोर्ट में पेश होगी
लोगो की बानी सीढ़ियों को तोड़ा
मगर, पालिका प्रशासन व अन्य अधिकारी राज्यमंत्री केपी मलिक के मकान के बाहर पूरी तरह से सड़क पर बने चबूतरे को हटवाने में नाकाम दिखायी पड़े।अभी भी अतिक्रमण के रूप में बने चबूतरे पर राज्यमंत्री केपी मलिक का जनरेटर सड़क पर रखा हुआ है। यही नहीं, घर के आगे सजावट के लिए कई पेड़ भी सड़क पर लगवा रखे है जो न छायादार है और न उनका किसी को फायदा हो रहा है। वहां के लोग प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई होने का आरोप तक लगा रहे हैं। जानिये मंत्री ने सफाई में क्या कहा – ”किसी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं कर रखा है। जितना अतिक्रमण था, वह स्वयं हटवा दिया गया था। अगर वहां सड़क निर्माण होगा तो जनरेटर भी पहले हटवा दिया जाएगा”।
यह भी पढ़े: कानपुर नगर निगम में हंगामा, सपा विधायक को चोर कहे जाने पर भाजपा और सपा पार्षदों में भिड़ंत