UP News: यूपी के देवरिया से एक चौंकाने वाला दर्दभरा मामला सामने आया। भाई ने बहन की लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। रुद्रपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक भाई ने अपनी बहन के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या का कारण एक छोटी बेहस पता चलरी है जो अक्सर भाई बहन में हो ही जाती है।एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल की जाँच करी और कातिल भाई को हिरासत में लिया।
आख़िर आपस में हुए विवाद का क्या कारण था
बहन देर रात से घर पर आई थी और परिजनों ने उससे पूछताछ की तो वह उनसे झगड़ने लगी।उसी दौरान भाई ब्रम्हा ने पूछा तो वह उससे भी बेहस करने लगी ।जिस से भाई को गुस्सा आया और उसने अपना आपा खो दिया।कुछ ही देर में यह आपसी झगड़े ने एक बड़ा गंभीर रूप ले लिया जिस से विवाद में गुस्साए हुए भाई ने घर में रखे लोहे के राड से रानी पर ताबड़तोड़ हमला किया। बहन के सर पर चोट लगने की वजह से वह उसी स्थान पर उसी समय ख़तम हो गई।
रात करीब 11:00 बजे रानी गुप्ता की मां सावित्री देवी ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई । पर जब तक रानी दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने भाई को गिरफ्तार करके रिमांड में लिया है।
यह भी पढ़े: Kanpur metro: कानपुर मेट्रो सेवा का विस्तार, जनवरी 2025 से रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी