- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Amroha (u.p) गैंगस्टर लगाने में बेपरवाही, अमरोहा DM को पड़ गई भारी, हटाए गए

गैंगस्टर लगाने में बेपरवाही, अमरोहा DM को पड़ गई भारी, हटाए गए

IAS राजेश त्यागी सचिवालय से अटेच, नहीं मिलेगी फिल्ड पोस्टिंग

 Prayagraj(यूपी)। गैंगस्टर लगाने के मामले में बेपरवाही किस कदर नुकसानदायक साबित हो सकती है. ये अगर पूछना है तो आईपीएस राजेश त्यागी से पूछिए। प्रदेश सरकार ने उन्हें इसी लापरवाही के चलते न सिर्फ डीएम अमरोहा के पद से हटा दिया, बल्कि भविष्य में उन्हें फिल्ड पोस्टिंग भी नहीं दी जाएगी।

गैंगस्टर लगाने में बरती थी लापरवाही, HC की नाराजगी पर एक्शन

- विज्ञापन -

Prayagraj हाईकोर्ट में विचाराधीन अमरोहा के एक गैंगस्टर के मामले की सुनवाई के दौरान पीठ ने पाया कि जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने हड़बड़ी में गैगेस्टर लगाई और बिना संतुष्टि के गैंग चार्ट को मंजूरी दे दी। प्रयागराज हाईकोर्ट की बेंच ने जब उनसे हलफनामा मांगा तो डीएम साहब ने व्यक्तिगत हलफनामे में अपनी स्वीकारा कि उनसे चूक हुई है। डीएम साहब ने बेपरवाही करते हुए यूपी गैंगस्टर एक्ट के नियमों की अनदेखी की जिस पर हाईकोर्ट ने क़ड़ी नाराज़गी जताते हुए प्रदेश सरकार को मामले से अवगत कराते हुए जवाब-तलब किया था। Prayagraj कोर्ट को यूपी सरकार ने बताया कि DM अमरोहा राजेश त्यागी चार्ज से हटाकर लखनऊ सचिवालय से अटेच कर दिया गया है। सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया है कि भविष्य में उनकी फिल्ड पोस्टिंग नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि डीएम अमरोहा राजेश त्यागी ने एक गैंगस्टर के मामले में फाइल पर हस्ताक्षर करने और मंजूरी के लिए कोई औचित्य दर्ज नहीं किया था। जबकि गिरोह चार्ट अनुमोदित करने में संतुष्टि दर्ज करना जरूरी है। इसी को कोर्ट ने गंभीरता से लिया और नाराजगी जाहिर की। जिस पर सरकार ने ये फैसला लिया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version