- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Dasna विवादित बयान देने वाला Yati लापता, बोले-कमिश्नर : हम भी ढूंढें, तुम...

विवादित बयान देने वाला Yati लापता, बोले-कमिश्नर : हम भी ढूंढें, तुम भी ढूंढो

हिन्दूवादी संगठनों ने बुलाई महापंचायत, 13 को इकट्ठा होंगे

  

राहुल शर्मा

- विज्ञापन -

Ghaziabad (यूपी)। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिन्हानंद सरस्वती के विवादित बयान को लेकर एक तरफ जहां यूपी सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं पुलिस और हिन्दूवादी संगठनों में भी टकराव के आसार बन रहे हैं। सोमवार को यति नरसिन्हानंद सरस्वती के पक्ष में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पर प्रदर्श करने पहुंचे हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने जब पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर यति के बारे में पूछना चाहा, तो आरोप है कि कमिश्नर ने उन्हें टका सा जवाब दिया कि मुझे नहीं पता। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे नेताओं का कहना है कि पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने ये कहकर उनका अनादर किया कि यति कहां है उन्हें नहीं मालूम। तुम भी ढूढो, हम भी ढूंढ रहे हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर यति नरसिंहानंद सरस्वती कहां है ?

हैरान हैं प्रदर्शनकारी

गौरतलब है कि पिछले दो-तीन दिस से बताया जा रहा था कि पुलिस ने यति नरसिंहानंद सरस्वती को हिरासत में ले रखा है। ये भी कहा जा रहा था कि उन्हें गाजियाबाद की हरसांव पुलिस लाईन में रखा गया है। आज यति की रिहाई और यति के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयान देने वाले मुस्लिम की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हिन्दूवादी संगठन के लोग पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पर प्रदर्शन करने पहुंचे, तो इसी दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा को ज्ञापन देने पहुंचे थे। पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही हिन्दूवादी संगठन की नेता उदिता त्यागी ने  मीडिया को बताया कि  पुलिस कमिश्नर से  जवाब मिला है कि हमे नही पता महाराज कहा है ? तुम भी खोजो, हम भी खोजते हैं ।

चर्चा-पुलिस ने गुपचुप भेजा जेल

जहां यति नरसिन्हानंद को लेकर कमिश्नर से लेकर नीचे का कोई भी अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, वहीं कल तक ये चर्चा थी कि यति को पुलिस ने हरसांव पुलिस लाइंस में सुरक्षा के बीच हिरासत में रखा हुआ है। लेकिन आज पुलिस कमिश्नर के इस बयान के सामने आने के बाद ये चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि पुलिस ने यति नरसिंहानंद को गुपचुप तरीके से जेल भेज दिया है। लेकिन इस बात की पुष्टि कोई नहीं कर रहा।

बीजेपी विधायक भी लगा चुके हैं आरोप

दो दिन पहले ही बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर भी इस मामले में पुलिस के खिलाफ बोलते हुए जहां यति के समर्थन में आ गए थे। वहीं नंदकिशोर ने आरोप लगाया था कि शराब के नशे में धुत रहने वाली पुलिस मुस्लिम उपद्रवियों पर सख्त एक्शन नहीं ले रही। इसी दौरान नंदकिशोर ने बयान दिया था कि मंदिर पर रात में हमला करने आए लोगों में रोहिंग्या औऱ आतंकवादी थे। यदि पुलिस 10-20 का एनकाउंटर कर देती तो विवाद शांत हो जाता।

20 से ज्यादा अपराधिक मामले हैं यति पर

गौरतलब है कि अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती पर करीब डेढ़ दर्ज से ज्यादा केस चल रहे हैं। कई बार गाजियाबाद पुलिस से भी उसकी नोंक-झोंक हो चुकी है। इसके अलावा सीएम योगी को लेकर भी यति कई बार विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुका है। पैगम्बर को लेकर दिए हालिया विवादित बयान के बाद भी जहां देश के कई हिस्सों में माहौल बिगड़ा है, वहीं यति के खिलाफ केस रजिस्टर कराए गए हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version